Header banner

Chhath Puja : छठ पूजा पर 8 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश हो घोषित : महर्षि

admin
IMG 20241106 WA0040

Chhath Puja : छठ पूजा पर हो सार्वजनिक अवकाश घोषित : महर्षि

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी एवं मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया है कि छठ पूजा (Chhath Puja)  के निमित्त बिहारी महासभा द्वारा 8 नवम्बर को जो सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई है, उस पर सहानुभतिपूर्वक विचार होना चाहिए।

राजीव महर्षि ने आज यहां जारी वक्तव्य में कहा कि अतीत में छठ पूजा पर एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित रहा है। अनेकता में एकता की संस्कृति से ओत प्रोत देवभूमि उत्तराखंड ने भारत की सभी आंचलिक संस्कृतियों का समादर किया है। दशकों से बिहारी समाज उत्तराखंड के नवनिर्माण में भागीदार बना है और कोई ऐसा उदाहरण नहीं मिलता कि इस समाज ने किसी तरह का अप्रिय आचरण किया हो। सभी संस्कृतियों का सम्मान करने और उन्हें पुष्पित पल्लवित होने का अवसर देवभूमि में सदा से मिलता रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश घोषित न होने से बिहारी महासभा निराश है और इसीलिए महासभा ने सरकार को प्रत्यावेदन दिया है।

महर्षि ने कहा कि विमर्श का बिंदु यह है कि 36 घंटे का निर्जला उपवास करके व्रत करने वाले लोगों को सरकारी अथवा निजी प्रतिष्ठानों में योगदान देने में अत्यंत असुविधा होगी। महर्षि ने कहा कि छठ पूजा का प्रमुख अंग 36 घंटे का निर्जला उपवास आज से शुरू हो गया है और शुक्रवार को 8:00 बजे सुबह सूर्य नारायण की अर्घ्य देने के बाद यह लोकपर्व संपन्न होगा। उस स्थिति में तत्काल बाद कार्यालय अथवा प्रतिष्ठान में 9:00 बजे योगदान देने में लोगों को असुविधा होगी। लिहाजा 8 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना जनहित में होगा।

महर्षि ने मुख्यमंत्री से लोक महत्व के इस विषय पर अविलम्ब सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आठ नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला वन विकास अभिकरण स्तर के कार्यक्रम में ग्रीन इंडिया मिशन संबंधी कार्यों एवं आजीविका मिशन (Livelihood Mission) की जानकारी पर चर्चा

ज़िला वन विकास अभिकरण स्तर के कार्यक्रम में ग्रीन इंडिया मिशन संबंधी कार्यों एवं आजीविका मिशन (Livelihood Mission) की जानकारी पर चर्चा गोपेश्वर/मुख्यधारा केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के द्वारा आज बुधवार 6 नवंबर 2024 को निदेशक एनडीबीआर की अध्यक्षता में […]
IMG 20241106 WA0013

यह भी पढ़े