देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून। दून के एक कोठी में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब वहां लगी टंकी से बदबूदार पानी आने लगा। मकान मालिक द्वारा प्लंबर को बुलाने पर जब अंडरग्राउंड टैंक को खोला गया तो उसमें एक शव तैर रहा था। यह देख वहां मौजूद लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई।
मामला देरादून के मोहिनी रोड स्थित एक घर कागत दिवस है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर चैकी प्रभारी आराघर, सीओ डालनवाला व एसपी सिपटी सरिता डोभाल मौके पर पहुंची। जहां टैंक से शव को बाहर निकाला गया। मकान मालिक दिनेश आनंद ने शव की शिनाख्त अपने नौकर करीब 53 वर्षीय गोपी ताती के रूप में की, जो पश्चिम बंगाल का निवासी था। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि वह 14-15 सालांे से उनके यहां काम करता था, किंतु वह बीच-बीच में बिना बताए अपने घर चला जाता था। इस बार भी वह तीन-चार दिनों से गायब था। उसकी आदत को जानकर हमने सोचा कि इस बार भी वह अपने गांव चला गया होगा। आनंद ने बताया कि वह ज्यादा शराब भी पीता था।
दिनेश आनंद ने बताया कि उनके घर में दो-तीन दिनों से बदबूदार पानी आ रहा था। इस पर उन्होंने टैंक की सफाई के लिए प्लंबर को बुलाया था, लेकिन वहां शव तैर रहा था।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढें : सियासत : निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा व उनकी पत्नी प्रमुख कमलेश कैड़ा भाजपा में शामिल