आज तीन लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
देहरादून। दून से कोरोना पॉजीटिव के दो नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मामला नैनीताल के रामनगर से आया है। इस बार सबसे कम उम्र एक साल के बच्चे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। बच्चे के पिता पहले से ही अस्पताल में कोरंटाइन किए गए हैं। अब बच्चे को भी इलाज के लिए दून अस्पताल लाया जा रहा है।
वहीं एमएच हॉस्पिटल की एक सैन्यकर्मी महिला डॉक्टर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। डॉक्टर लखनऊ की रहने वाली है। इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 पहुंच गई है, जबकि राहत की बात यह है कि अब तक नौ लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बताते चलें कि कोरोना के सर्वाधिक मामले के कारण देहरादून को रेड जोन घोषित किया गया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा जनपदों में अब तक 40 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत जनपद में एक भी मामला कोरोना पॉजीटिव का नहीं पाया गया।