Header banner

दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

admin
IMG 20230102 WA0037

दिल्ली कंझावाला कांड (Delhi Kanjhawala incident) : युवती को कार से घसीटने के मामले में अमित शाह ने मांगी रिपोर्ट, पांचों आरोपी पुलिस रिमांड पर, शव का हुआ पोस्टमार्टम

मुख्यधारा डेस्क 

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके कंझावाला (Delhi Kanjhawala incident) में शर्मसार करने वाली घटना के बाद गृह मंत्रालय ने सख्त रवैया अपनाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश

बता दें कि देश की राजधानी में नए साल के पहले दिन एक ऐसी भयावह वारदात सामने आई जिसे सुनकर पूरे देशवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है, बल्कि इस पूरी घटना पर तरह-तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। एक ओर मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है, वहीं इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।

IMG 20230102 WA0038

सोमवार को पूरे दिन भर राजधानी दिल्ली में सियासत गर्म रही। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

सुल्तानपुरी में सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस बलात्कार के मामले को दुर्घटना मानकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के 1800 राजस्व पुलिस ग्राम (Revenue Police Villages) नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत अधिसूचित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘दुर्लभतम अपराध’ करार दिया और घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

वहीं उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस ‘अमानवीय’ अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है।पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर नए आरोप जोड़े जा सकते हैं।

वहीं देर शाम कंझावला मामले में मृतक युवती का मौलाना आजाद अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है।

यह भी पढें : सियासत : क्रिकेटर Rishabh Pant के हादसे में गड्ढे को लेकर सीएम धामी के बयान पर हरीश रावत ने साधा निशाना

बता दें कि दिल्ली के कंझावला इलाके में 1 जनवरी की सुबह करीब 3:30 बजे कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 12 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही।

पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपियों मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

यह भी पढें :  Uttarakhand : सूचना अपर निदेशक आशिष त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने ग्रहण किया पदभार, विभिन्न संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने दी शुभकामनाएं

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक्सीडेंट के दौरान दीपक खन्ना कार को ड्राइव कर रहा था। पुलिस ने इन सभी पांचों आरोपियों की पांच दिनों की हिरासत मांगी थी।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि लड़की के साथ रेप साबित हो जाता है तो आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का केस भी दर्ज होगा। फिलहाल पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

Next Post

Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी 'पहाड़ों की रानी' 

Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’  मसूरी/मुख्यधारा यूं तो नव वर्ष ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी के लिए हर बार नई सौगात लेकर आता है, किंतु इसके साथ ही रईसजादों की दबंगई व हुड़दंग […]
mausuri 1

यह भी पढ़े