Header banner

सर्दी का सितम : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत (North India) का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, तीन दिन कोल्ड डे की बनी रहेगी स्थित

admin
s 1 4

सर्दी का सितम : घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत (North India) का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, तीन दिन कोल्ड डे की बनी रहेगी स्थित

मुख्यधारा डेस्क

समूचा उत्तर भारत घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की वजह से अस्त-व्यस्त है। कोहरे की वजह से बड़े इलाके में सूरज नहीं निकल पा रहा।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत 6 राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम पारा फ्रीजिंग पाइंट पर आ गया। उत्तर भारत अधिकतम तापमान 18 डिग्री से नीचे ही रहेगा।

यह भी पढें : उत्तराखंड : मैदान-पहाड़ को बांटने वाले नहीं होंगे कामयाब

7 जनवरी से तापमान बढ़ने का अनुमान है। 8 और 9 जनवरी को उत्तर और मध्य भारत में हल्की बारिश हो सकती है।

पंजाब, दिल्ली, एमपी, यूपी सहित 15 राज्यों में कोहरा छाया हुआ है। 6 जनवरी को भी इन राज्यों में यही हालत रह सकती है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

यह भी पढें : भारत का शानदार प्रदर्शन: टीम इंडिया (team india) ने रचा इतिहास, केपटाउन में दो दिन में ही साउथ अफ्रीका को हराकर जीता टेस्ट

वहीं, राजस्थान के जयपुर में सरकारी और निजी स्कूलाें में 8वीं तक कक्षा की शीतकालीन छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। कोहरे के चलते दिल्ली से 22 ट्रेन देरी से चल रही हैं। कोहरे का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ा है। अरब सागर के ऊपर लो प्रेशर बनने से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो दिन और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी छिटपुट बारिश हो सकती है।

यह भी पढें : एसजीआरआर कर्णप्रयाग के पूर्व छात्र पीयूष पंत (Piyush Pant) का एनडीए में चयन

Next Post

उत्तराखंड के दशरथ मांझी!

उत्तराखंड के दशरथ मांझी! डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड के एक वीर योद्धा ने पहाड़ का सीना चीर सुरंग बनाई थी ताकि नदी का पानी उनके गांव तक पहुंच सके। इसके लिए वे अपने बेटे की बलि देने से भी […]
d 1 4

यह भी पढ़े