Header banner

प्रमुख राणा दम्पति ने कल्जीखाल बाजार में किया डेंटल केयर सेन्टर (Dental Care Center) का शुभारंभ

admin
k 1 1

प्रमुख राणा दम्पति ने कल्जीखाल बाजार में किया डेंटल केयर सेन्टर (Dental Care Center) का शुभारंभ

कल्जीखाल/मुख्यधारा

प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कल्जीखाल बाजार में डेंटल केयर सेन्टर का उद्घाटन किया।

k 2 1

आज कल्जीखाल पहुंचने पर डॉक्टर दम्पति, कनिष्ट उप प्रमुख अर्जुन पटवाल, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शाह, व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय पटवाल स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों ने राणा दम्पति का फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

यह भी पढें : हिमालय की किस्मत में लिखा है भूकंप (Earthquake) का खतरा

कल्जीखाल बाजार में डॉक्टर ईशानी कौशिक द्वारा संचालित डेंटल केयर सेन्टर का उद्घाटन प्रमुख दम्पति द्वारा किया गया।

प्रमुख संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि डॉक्टर ईशानी कौशिक द्वारा कल्जीखाल बाजार में डेंटल केयर सेन्टर खोले जाने से क्षेत्र वासियों को दातों से सम्बन्धित बिमारियों के लिये इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। पहले लोग दातों के इलाज के लिये पौड़ी या सतपुली जाते थे लेकिन इस क्लीनिक के खुल जाने से उन्हें यहीं पर दातों की इलाज की सुविधा मिल जायेगी।

k 3

प्रमुख बीना राणा ने कहा कि ये हमारे ब्लॉक के लिये शौभाग्य की बात है। मैं डॉक्टर ईशानी कौशिक एवं उनके पति डॉक्टर ऐश्वर्य आनन्द का धन्यवाद करती हूं। डेंटल क्लीनिक के लिये उद्घाटन हेतु समय देने पर डॉक्टर दम्पति ने प्रमुख बीना राणा एवं प्रमुख महेन्द्र राणा का धन्यवाद किया कि आपका सहयोग एवं आर्शीवाद हमेशा मिलता रहे।

यह भी पढें :डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड परीक्षा (Dettol Hygiene Olympiad Exam) के दूसरे संस्करण में ऊधमसिंहनगर के सरकारी स्कूलों में 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

इस अवसर पर पूर्व कनिष्ट उप प्रमुख दरवान सिंह, नरेन्द्र पटवाल क्षेत्र पंचायत सदस्य नलई, पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, अशोक रावत, रविन्द्र, अजय, कई गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे।

Next Post

कभी दार्जिलिंग को टक्कर देती थी चौकोड़ी की चाय (Chaukodi's tea)

कभी दार्जिलिंग को टक्कर देती थी चौकोड़ी की चाय (Chaukodi’s tea) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला चौकोड़ी एक छोटा सा पहाड़ी नगर है, जो पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील में स्थित है। समुद्र तल से २०१० मीटर की ऊंचाई पर स्थित […]
c 1 3

यह भी पढ़े