Header banner

“हर घर नल से जल” योजना को पलीता लगाते विभागीय अधिकारी

admin
water 1

“हर घर नल से जल” योजना को पलीता लगाते विभागीय अधिकारी

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल से जल को अमलीजामा पहनाने में विभागीय अधिकारी पलीता लगाने को आमादा हैं। हर परिवार को स्वच्छ पेयजल मुहैया करने के सरकार के सपनों पर विभागीय अधिकारी ही पानी फेर रहे हैं, जो निविदाओं के नियमों को ठेंगा दिखाकर अपने चहेते ठेकेदार को ठेका दिलाने के आरोप से घिरे हैं।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड से बड़ी दु:खद खबर: मंत्री चंदन रामदास (Chandan Ramdas) का निधन, 3 दिनों का राजकीय शोक

ऐसा ही एक मामला जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड मोरी के ग्राम पंचायत कासला के छानी तोक का है। जहां 41 लाख 50 हजार की लागत से पेयजल लाइन का निर्माण किया जाना है।

आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने चहेते ठेकेदार को ठेका दिलाने के लिए निविदा नियमों की अनदेखी कर जिस ठेकेदार के नाम निविदां के नियमानुसार निर्माण कार्य का ठेका मिलना था उसे निर्माण कार्य का ठेका न देकर निर्माण कार्य का बाॅड दूसरे ठेकेदार के नाम कर दिया गया।

यह भी पढें :दु:खद: पंजाब राजनीति के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) का निधन, 1947 में शुरू की थी राजनीति

मामले में पीड़ित ठेकेदार विजय सिंह ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग है। उनका आरोप कि ऑनलाइन निविदा उनके नाम से खुली है लेकिन बॉन्ड दूसरे ठेकेदार के नाम किस आधार पर किया ।यदि उनके दस्तावेज पूर्ण नही थे तो निविदा ऑनलाइन ही निरस्त कर देनी चाहिए थी, वही जिन के नाम बॉन्ड हुआ उन के स्पोर्ट में किसी के भी दस्तावेज पूरे नहीं थे।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

इस संबंध में जल संस्थान के सहायक अभियंता देवराज सिंह तोमर का कहना है कि जिस ठेकेदार को निविदां के नियमानुसार पेयजल लाइन के निर्माण कार्य दिया जाना था बांड के दौरान उनके अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण दूसरे ठेकेदार के नाम बांड कर दिया गया। जो निविदा नियमों के अनुसार ही हुआ है।

Next Post

Health: आमजन को कैंसर (Cancer) के घातक परिणाम से उपचार, बचाव एवं जानकारियों से SGRR यूनिवर्सिटी व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

आमजन को कैंसर (Cancer) के घातक परिणाम से उपचार, बचाव एवं जानकारियों से SGRR यूनिवर्सिटी व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने दी महत्वपूर्ण जानकारी कैंसर से डरना नहीं लड़ना है: वित मंत्री अग्रवाल श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी व श्री […]
IMG 20230426 WA0003 1

यह भी पढ़े