Header banner

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी मंजूरी, पूर्व विधायकों की बढ़ाई गई पेंशन

admin
p 1 30

उत्तराखंड कैबिनेट बैठक : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को दी मंजूरी, पूर्व विधायकों की बढ़ाई गई पेंशन

देहरादून/मुख्यधारा

राजधानी देहरादून में बुधवार को धामी सरकार ने कैबिनेट की बैठक आयोजित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 32 प्रस्ताव पर मुहर लगाई। 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट को धामी कैबिनेट में हरी झंडी दे दी है। बैठक के दौरान बजट प्रस्तावों और सड़क सुरक्षा नियमावली को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।

दरअसल, उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी पॉलिसी तैयार की है, जिस पर मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है। साथ ही निर्वाचन विभाग का ढांचा पुनर्गठन किये जाने पर भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: रविदास जयन्ती के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित

बैठक के दौरान तमाम विभागों की वार्षिक रिपोर्ट को मंजूरी दी गई है। साथ ही मुख्य रूप से पूर्व विधायकों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोत्तरी किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी धामी मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है।मुख्य रूप से पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की है। सत्र के दौरान विधायकों को मिलने वाला भत्ता प्रति किलोमीटर भी बढ़ाया गया। इसमें करीब चार रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई।प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नीति- 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पर कैबिनेट मुहर लगी। कैबिनेट ने वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई। इसके लिए 30 हजार रुपए प्रति समिति दिए जाने पर सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद गगोडिया (घन्ना भाई) नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस, सीएम धामी ने जताया शोक

कैबिनेट में दो टाउनशिप के लिए आम सहमति से लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही विधान सभा सदन में रखे जाने वाले अध्यादेशों को भी मंजूरी दी गई। पर्यटन विभाग के तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के रोपवे को भी मंजूरी मिल गई है, इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा दिया गया।

इसके साथ ही विधान सभा सदन में रखे जाने वाले अध्यादेशों को भी मंजूरी दी गई।

पर्यटन विभाग के तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के रोपवे को भी मंजूरी मिल गई है,इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा दिया गया।

यह भी पढ़ें : अनदेखी : उत्तराखंड आयुर्वेद विवि. कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, काली पट्टी बांधकर परिसर निदेशक का घेराव किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

13 फरवरी 2025 को नाबार्ड करेगा स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन

13 फरवरी 2025 को नाबार्ड करेगा स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी होंगी समारोह की मुख्य अतिथि देहरादून/मुख्यधारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रत्येक वर्ष स्टेट क्रेडिट सेमिनार का आयोजन किया जाता है। इस […]
n 1 2

यह भी पढ़े