Header banner

Swavalambi Bharat Abhiyan के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन केंद्र का हुआ उदघाटन

admin
barat

स्वावलम्बी भारत अभियान (Swavalambi Bharat Abhiyan) के अंतर्गत जिला रोजगार सृजन केंद्र का हुआ उदघाटन

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में खुला रोजगार सृजन केंद्र

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत जिलारोजगार सृजन केंद्र का रिब्बन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। पुरोला के एक कंप्यूटर सेंटर व सीएससी केंद्र में बृहस्पतिवार को स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच के तत्वधान में जिला रोजगार सृजन केंद्र का विधिवत रिब्बन काटकर उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

जिला रोजगार सृजन केंद्र में युवाओं को अपने क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर यंहा की व्यावसायिक मांग के अनुसार स्किल इंडिया कार्यक्रम में सम्मिलित कर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने व व्यावसायिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने, स्वरोजगार अपनाने की बारीकियां बताई जाएंगी। केंद्र के उद्घाटन करने आये प्रांत समन्वयक दरवान सिंह सरियाल व जिला संयोजक सन्दीप श्रीवास्तव ने रिब्बन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया,उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश मे निर्यात की अपेक्षा आयात अधिक होता है जिसके कारण कुछ ही युवाओं को सरकारी रोजगार मिल पाता है इसको देखते हुए भारत सरकार की महत्वकांक्षी पहल स्किल इंडिया से जुड़कर युवाओं को स्वरोजगार से अधिक से अधिक जुड़ने की जरूरत है।

यह भी पढ़े :ख्ती: उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को CM Dhami का अनुमोदन, आजीवन कारावास की सजा व 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान

स्थानीय स्तर पर बाजार की मांग के अनुसार व्यवसाय अपनाने से स्वरोजगार के स्रोत बढ़ेंगे व देश की हर क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने से आयात पर निर्भरता कम होगी वंही निर्यात बढ़ने से रोजगार के क्षेत्र खुलेंगे तथा हर एक युवा सक्षम व स्वावलम्बी बनेगा। उन्होंने सभी युवाओं से स्वरोजगार की दिशा में अधिक से अधिक विस्तार करने की अपील की।

यह भी पढ़े : Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर उबाल, देहरादून में सड़क पर उतरे हजारों युवक, पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अमीचन्द शाह ने रोजगार सृजन केंद्र के खोले जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के केंद्र से युवाओं को जोड़कर व्यवसाय के क्षेत्र में सही जानकारी मिलेगी व स्वरोजगार की प्रेरणा से हर युवा लाभान्वित होगा। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमीचन्द शाह सहित स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक आशीष मेंगवाल, छात्र संघ अध्यक्ष शिवम नौडियाल,अनुज खत्री,चंद्रकांता रावत,प्रशांत,सुरेंद्र सिंह,साक्षी, अर्चना,प्रिया व अमन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)

Next Post

Central budget में उत्तराखंड को सबसे अधिक लाभ, पर्यटन के क्षेत्र में होगा अधिक विकास

केंद्रीय बजट (central budget) में उत्तराखंड को सबसे अधिक लाभ, पर्यटन के क्षेत्र में होगा अधिक विकास उतराखंड में बागवानी,कृषि के माध्यम से बेरोजगारी दूर करनें पर केंद्र वनप्रदेश सरकार की प्राथमिकता स्थानीय उत्पादन कोदा, मंडुवा तथा झंगोरा आदि उत्पाद […]
neraj 1

यह भी पढ़े