जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पार्किंग निर्माण (parking construction) में तेजी लाने के दिए निर्देश - Mukhyadhara

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पार्किंग निर्माण (parking construction) में तेजी लाने के दिए निर्देश

admin
c 8

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पार्किंग निर्माण (parking construction) में तेजी लाने के दिए निर्देश

चमोली / मुख्यधारा

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर निर्मित, निर्माणाधीन और प्रस्तावित मल्टी लेवल एवं सरफेस पार्किग निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्रस्तावित पार्किंग निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पार्किंग स्थलों के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट पर डिजाइन में किसी प्रकार की खामियां न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग निर्माण हेतु चयनित भूमि, डिजाइन एवं आंगणन की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

c 1 20

जिले में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 16 पार्किंग का निर्माण किया जाना है। जिसमें से चार पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 09 पार्किंग का निर्माण किया जाना है। जिसमें एनआईडीसीएल स्तर पर 02, ग्रामीण निर्माण विभाग 01, शासन स्तर पर लंबित 03 तथा शासन स्वीकृत 03 प्रस्ताव शामिल है। सीएम घोषणा और जिला विकास प्राधिकरण को मिलाकर जनपद में कुल 25 पार्किंग निर्माणाधीन, निर्मित और प्रस्तावित है। जनपद के विभिन्न स्थानों में प्रस्तावित मल्टी लेवल और सरफेस वाहन पार्किंग से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू होगी और सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, सहाय अभियंता एलपी भट्ट, एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता राजेश कुमार सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

ड्यूटी पर लौटे डाॅक्टर,एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में सफल रही वार्ता

ड्यूटी पर लौटे डाॅक्टर,एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में सफल रही वार्ता मेडिकल काॅलेज ने निष्पक्ष जाॅच की मांग उठाई देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ में पीजी डाॅक्टर ड्यूटी पर लौट आए हैं। बुधवार को डाॅक्टरों […]
s 4

यह भी पढ़े