Header banner

दून-मसूरी रोपवे (Doon-Mussoorie Ropeway) निर्माण का कार्य नवम्बर 2026 में हो जाएगा : गणेश जोशी

admin
j 1 13

दून-मसूरी रोपवे (Doon-Mussoorie Ropeway) निर्माण का कार्य नवम्बर 2026 में हो जाएगा : गणेश जोशी

दून-मसूरी रोपवे निर्माण को लेकर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में दून-मसूरी रोपवे निर्माण के संबंध में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मसूरी रोपवे से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है। एलटीपी (लोअर टर्मिनल प्वाइंट) का कार्य शुरू हो गया है।

दून-मसूरी रोपवे निर्माण का कार्य नवम्बर 2026 में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह रोपवे देहरादून के पुरकुल गांव से स्टार्ट होकर मसूरी के गांधी चौक में समाप्त होगा। पूरे रोपवे की लंबाई करीब साढ़े 5 कि.मी.है। इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 300 करोड़ खर्च होंगे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: थाना-चौकी प्रभारियों सहित उपनिरीक्षकों(sub inspectors)के बंपर तबादले, देखें सूची

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को दून-मसूरी रोपवे निर्माण को तय समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देशित किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दून-मसूरी रोपवे निर्माण में आई गढ़वाल सभा के भवन को शिफ्ट करने तथा गढ़वाल सभा को शीघ्र भूमि का चयन कर भूमि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही देहरादून – मसूरी सड़क मार्ग पर भी भीड़ कम होगी और स्थानीय लोगों और पर्यटकों को त्योहारी सीजन के दौरान जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी।

यह भी पढें : संस्कृति के संरक्षण में सहायक सिद्ध होते हैं मेले(fairs), कुमाऊं का प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले का आगाजv

बैठक में अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, उपजिलाधिकारी दीपक सैनी, तहसीलदार शादाब, भारती जैन, त्रिभुवन राणा, रोहित शाह, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

Next Post

अयोध्या में छाया उत्सव : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratistha ceremony) का सात दिवसीय पूजन विधि का आयोजन शुरू, भगवान राम की मूर्ति को किया जाएगा स्थापित

अयोध्या में छाया उत्सव : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratistha ceremony) का सात दिवसीय पूजन विधि का आयोजन शुरू, भगवान राम की मूर्ति को किया जाएगा स्थापित मुख्यधारा डेस्क अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सात दिवसीय […]
ayodhya

यह भी पढ़े