- संविधान रचियता के महापरिनिर्वाण दिवस पर महापौर ने उनकी प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि
ऋषिकेश/मुख्यधारा
बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उनका भावपूर्ण स्मरण किया।
सोमवार की सुबह भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर महापौर ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि उनके विचार और आदर्श देश के लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के आर्दश विचारों पर चलने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। महापौर ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सामाजिक छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए काफी आंदोलन किए।
उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया, जिसने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था। उन्होंने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधारस्तंभ है। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
यह भी पढ़े:दुःखद: देश के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का एक और लाल
यह भी पढ़े: विकास को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार कर रही हरसंभव प्रयास : धामी
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री व उनके पुत्र पर हमला