देहरादून। प्रधानमंत्री के 21 दिनों के संपूर्ण देशभर में लॉकडाउन के फैसले के बावजूद देहरादून के अभिभावकों की शिकायत मिल रही थी कि इस दौरान भी प्राइवेट स्कूल उन पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जिसका शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने संज्ञान लिया और निजी स्कूलों के संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के चलते किसी भी अभिभावक से फीस न ली जाए व दबाव न बनाए जाए। यही नहीं यदि आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो उन पर कार्रवाही की जाएगी।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि यदि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को फीस जमा करने का दबाव बनाए तो उसकी शिकायत करें, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
यही नहीं उत्तराखंड शासन ने लॉकडाउन के दौरान फीस लेने पर रोक लगा दी है। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेशभर के सभी बोर्डों द्वारा संचालित शासकीय व प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस न लिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। अब कोरोना के सामान्य माहौल होने के बाद स्कूल खुलने पर ही फीस ली जाएगी।