द्वारीखाल/मुख्यधारा
आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला के अर्न्तगत आज विकासखण्ड द्वारीखाल में स्वास्थ्य शिविर (health camp) का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, विकासखण्ड द्वारीखाल एवं खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट, सज्जन सिह रावत सहा0 विकास अधिकारी(पं) द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का उद्दघाटन किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आये चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आये लोागें की जॉचें की गयी एवं उचित परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गयी।
स्वास्थ्य शिविर (health camp) में डिजिटल हैल्थ कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि सभी रेखीय विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये गये। इस दौरान कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कोविड टीकाकरण एवं दिब्यॉग प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
प्रमुख महेंद्र सिंह राणा द्वारा प्रत्येक स्टॉल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं हमेशा गरीब लोगों के साथ खड़ा हूं एवं खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उनके संज्ञान में लाते रहें।
health camp कार्याक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत तोली सीमा देवी, प्रधान लॅगूरी कमलेश्वरी देवी, प्रधान रिंगवाडगॉव मुन्नी देवी, प्रधान यशपाल सिंह, प्रधान जगमोहन देवरानी, प्रधान प्रभाकर डोबरियाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम विष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मस्तान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुकरेती आदि उपस्थित रहे।