Earthquake : चार घंटे के अंतराल में दो बार डोली उत्तराखंड की धरती, भूकंप की दहशत से घरों से बाहर दौड़े लोग
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड की धरती चार घंटों के अंतराल में दो बार भूकंप (Earthquake) के झटकों से डोल गई। इससे दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए।
रात्रि करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। जिसका केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी. की गहराई में था।
भूकंप के झटके दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में महसूस किए गए। नेपाल से लगा हुआ उत्तराखंड के पिथौरागढ में सबसे तेज 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अद्र्धरात्रि मेें निद्रा में होने के बावजूद लोगों ने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया और अपने घरों से बाहर निकल गए।
इसके अलावा उत्तराखंड में आज सुबह 6:27 बजे दूसरी बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। जिसका केंद्र जमीन से 5 किमी. की गहराई में पिथौरागढ़ में था।
भूकंप से नेपाल में 6 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि भारत में कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बताते चलें कि भूकंप (Earthquake) के लिहाज से उत्तराखंड अत्यंत संवेदनशील है और यहां जोन 4 व जोन 5 में रखा गया है। पूर्व में भी यहां बड़े विनाशकारी भूकंप आए हैं, जबकि सामान्य भूकंप यहां समय-समय पर आते रहे हैं। यही कारण है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही प्रदेशवासी दहशत में आ जाते हैं और अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं।