Earthquake in Uttarakhand: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता
मुख्यधारा
उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी में आज सायं भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों को इसका अहसास हुआ, वे अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए। हालांकि कहीं से भी भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार शाम लगभग 4:56 बजे उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र भू से पांच किमी. की गहराई में मौजूद था।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के अलावा मनेरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
बताते चलें कि उत्तरकाशी जनपद भूकंप के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। यहां पूर्व में भी कई बार बड़े भूकंप आ चुके हैं। यही कारण है कि भूकंप के हल्के झटकों को महसूस कर भी क्षेत्रवासी सहम जाते हैं और तत्काल घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों में निकल जाते हैं। हालांकि आज भूकंप से कहीं से भी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
यह भी पढें : पहाड़ों (mountains) में क्यों हो रही है भारी बारिश?