टिहरी जनपद में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके, रिक्टर पैमाने पर इतनी थी तीव्रता
उत्तरकाशी/मुख्यधारा
भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील उत्तरकाशी जनपद व टिहरी क्षेत्र में एक बार फिर से भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए।
उत्तरकाशी-टिहरी जनपद में रात्रि 1:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता मापी गई।
जनपद टिहरी के आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कहीं से भी किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके उत्तरकाशी समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए।हालांकि रात्रि होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता आज सुबह समाचार माध्यमों से प्राप्त हुआ।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द उत्तरकाशी के अनुसार उत्तरकाशी क्षेत्र में नहीं बल्कि टिहरी जनपद टिहरी क्षेत्र के अन्तर्गत 19.12.2022 समय रात्रि 01:50 PM पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) नई दिल्ली से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार भूकम्प
- भूकम्प का परिमाण -3.1 ( रिक्टर पैमाने पर )
- अक्षांश / Latitude -30.68° N
- देशान्तर / Longitude 78.68°E
- समय- 1:50 PMबजे ।
- भूकम्प का केन्द्र जनपद के टिहरी के पिन्स्वर बालगंगा रेज के अन्तर्गत बताया गया है।
विवरण :
जनपद उत्तरकाशी के तहसील डुण्डा, उपतहसील धौन्तरी, चिन्यालीसौड, वडकोट, पुरोला, व मोरी में भूकम्प के झटके महसूस नही किये गये हैं।
जनपद के समस्त तहसीलदार / थाना / पुलिस चौकियों / राजस्व उप निरीक्षक से भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त की गयी है। समस्त थाना / तहसील क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प से किसी प्रकार के क्षति की सूचना नहीं है।
तहसील भटवाडी मे अवस्थित मनेरी डेम / तिलोथ / जोशियाडा बाँध से भूकम्प से क्षति की सूचना प्राप्त की गयी है। उक्त बाँध में भूकम्प से किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के 24 किमी. ईएसई के दायरे था, जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी।
बताते चलें कि इससे पूर्व बीते 12 दिसंबर को भी प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान भी उत्तरकाशी में भूकंप महसूस किया गया था।
यही नहीं इससे पहले भी समय-समय पर उत्तरकाशी में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस करते रहे।
1