Header banner

दूल्हा-दुल्हन को शगुन में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र व किरन सोनी ने भेंट किया पौधा

admin
d 1 14

दूल्हा-दुल्हन को शगुन में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र व किरन सोनी ने भेंट किया पौधा

देहरादून/मुख्यधारा

हरिद्वार रोड जोगीवाला माँ भगवती फार्म में सुषमा शर्मा व डॉ. वी0डी0 शर्मा के पुत्र रजत शर्मा के विवाह समारोह में अपने हरी पोशाक व तुलसी के पौधे के साथ पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने नवदाम्पत्य जोड़े रजत शर्मा व बबीता को शगुन में तुलसी का पौधा उपहार में भेंट कर पौधे के हरियाली जैसे जीवन में खुशियां आये, पौधे जैसा फले फुले व जीवन महके, पौधे जैसे छाव समाज को मिले ऐसा आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती

डॉ सोनी ने कहा मेरे द्वारा उपहार में दिया पौधे को शादी की यादगार पल के रूप में धरती में उपहार स्वरूप रोपे ताकि वह पौधा समय समय पर विवाह के दिन की याद दिलाता रहेगा और समाज के लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा कहा हमारे ऐसे छोटे छोटे प्रयास पर्यावरणीय संतुलन बनाने में सहायक होंगे वही किरन सोनी ने अपील करते हुए कहा शादी जिंदगी का वह जोड़ा हैं जिसमे जीवन का सफर कब कटता पता ही नही चलता हैं।

नवदम्पति को धरती पर एक पौधा लगाकर ऐसे शादी के पल को यादगार बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : परेड ग्राउंड देहरादून में 12 से 15 दिसंबर तक चलेगा वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो

विवाह समारोह में सर्वश्री प0 रामेश्वर दत्त शर्मा, सुरेंद्र दत्त शर्मा, नरेन्द्र दत्त शर्मा, अंजू शर्मा, सुषमा शर्मा, सरस्वती देवी, अरुण कुमार उपाध्याय, एड. यशस्वी शर्मा, डॉ. विभोर शर्मा, दिव्यांश पंडित, चंद्रकांत शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्कूल छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को दिया शोकॉज

स्कूल छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को दिया शोकॉज घटना की जानकारी लगते ही त्वरित संज्ञान  लेते हुए तहसीलदार को भेजा छात्राओं का हाल जानने उनके घर, बच्चों की पूछी कुशलक्षेम  […]
s 1 6

यह भी पढ़े