दिल्ली। संसद में दिल्ली में हुई हिंसा के विरोध में विपक्षी दलों ने काटा। इस दौरान हमें न्याय चाहिए जैसे नारे भी गूंजे। इस दौरान सदन में नियमों के विपरीत आचरण करने पर लोकसभा में कांग्रेस के सात सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
निलंबित होने वाले सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, डीन कुरियाकोसे, आर उन्नीथन, मणिकेम टैगोर, बेन्नी बेहनान और गुरजीत सिंह ओजला शामिल हैं। ये सांसद शेष बजट सत्र में निलंबित रहेंगे।
कांग्रेस सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का कहना है कि यह सरकार का तानाशाही रवैया है। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का कहना है कि सांसदों की यह अनुशासनहीनता का चरम था। ऐसे में यह कार्यवाही उचित है।