Header banner

समाज के हर वर्ग का ध्यान इस बजट में रखा गया : Ganesh Joshi

admin
joshi 4

समाज के हर वर्ग का ध्यान इस बजट में रखा गया : गणेश जोशी (Ganesh Joshi)

जनकल्याणकारी बजट के लिए मंत्री जोशी ने जताया पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार।

बाजपुर/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी मंगलावर को ऊधम सिंह नगर प्रवास के दौरान मंत्री जोशी ने बाजपुर स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में बजट 2023-24 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने भारत सरकार के इस बजट को ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी बजट बताया।

मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अब तक देश में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा प्रति व्यक्ति आय करीब 9 वर्षों में दोगुनी होकर 1.97 लाख रुपये हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है और यह पिछले 9 साल में विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सदस्यों की संख्या दोगुनी से अधिक होकर 27 करोड़ तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

वर्ष 2022 में यूपीआई के माध्यम से 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 करोड़ डिजिटल भुगतान किए गए हैं। मंत्री जोशी ने कहा पीएम सम्मान किसान निधि के तहत 11.4 करोड़ किसानों को 2.2 लाख करोड़ रुपये का नकद हस्तांतरण किया गया।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अमृत काल के इस बजट में तीन साल में देश के 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती के गुर सिखाए जाएंगे। कृषि स्टार्टअप के लिए सरकार ‘डिजिटल एक्सीलेटर फंड कृषि निधि बनाया जाएगा। इसी प्रकार कृषि क्षेत्र के लिए कर्ज के लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। गोबर धन स्कीम के तहत ₹10,000 Cr खर्च किये जायेंगे इसी प्रकार माइक्रो फर्टिलाइजर की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा ।रासायनिक खाद के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरुआत होगी। मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स बनेगा देश में 10 हजार बायो इनपुट रिसर्च सेंटर स्थापित होंगे।

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

मंत्री गणेश जोशी ने कहा इस साल के बजट में देवभूमि उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सौगात मिली है। उन्होंने कहा 2023-24 के लिए रेलवे को 5004 करोड़ के बजट का प्राविधान किया गया है। मंत्री जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास से उत्तराखंड आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की ओर प्रगतिशील हो रहा है। उन्होंने कहा यह एक विकासोन्मुखी बजट है, इससे कुछ ही वर्षों के भीतर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। मंत्री जोशी ने देश के विकास और कौशल के लिए उठाए गए कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित् मंत्री निर्मला सीतारामन  का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

मंत्री जोशी ने कहा समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे और निवेश, क्षमता विस्तार हरित विकास, युवा शक्ति, और वित्तीय क्षेत्र को समर्पित ये बजट, अमृत काल के विजन को साफ़ तौर पर बताता है। इस बजट के जरिए देश का हर एक वर्ग आगे बढ़ेगा। साथ ही इस बार का बजट ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर पेश किया गया है। मंत्री जोशी ने कहा बजट से प्रदेश के राजस्व में ढाई हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। निश्चित ही यह समावेशी बजट आधुनिक भारत के नव निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। पत्रकार वार्ता से पूर्व बाजपुर पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री जोशी का भव्य स्वागत भी किया।

यह भी पढ़े : देहरादून : यहां बेटे को एडमिशन दिलाने के लिए महिला ने कर दी ‘हेरा-फेरी’ (Hera-pheri)!

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिला प्रभारी सुरेश भट्ट, प्रदेश कार्यकारणी सद्स्य राजेश कुमार, महामंत्री सुरेश बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

तहसील दिवस (Tehsil Day) में 17 शिकायतें दर्ज, सभी का मौके पर निस्तारण

तहसील दिवस (Tehsil Day) में 17 शिकायतें दर्ज, सभी का मौके पर निस्तारण अधिकाश शिकायतें पीडब्लूडी,पीएमजीएसवाई ,सिंचाई व शिक्षा, समाज कल्याण की नीरज उत्तराखंडी/पुरोला मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पुरोला में पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई समाज कल्याण,सिंचाई जल संस्थान आदि विभागों से संबंधित […]
neraj

यह भी पढ़े