पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आना होगा आगे :Rekha Arya - Mukhyadhara

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आना होगा आगे :Rekha Arya

admin
dun 1 7

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए सभी को आना होगा आगे :रेखा आर्या (Rekha Arya)

GREENATHON कार्यक्रम में बोली कैबिनेट मंत्री, प्रकर्ति से बढककर अमूल्य धरोहर नही कोई

देहरादून/मुख्यधारा

आज प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पवेलियन मैदान पहुंची जहां उन्होंने अमर उजाला के 26 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आयोजित “GREENATHON”(एक कदम पर्यावरण के नाम)कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न उम्र और वर्गों के लोगों ने पर्यावरण को बचाने व उसके संकल्प के साथ मैराथन में प्रतिभाग किया।यह मैराथन 5 किमी लंबी थी जिसमे अलग अलग उम्र वर्ग के लोगो ने प्रतिभाग किया।

dun 2 5

यह भी पढ़े : पुलवामा अटैक का बदला: …जब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर की थी एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike), कई आतंकी शिविरों को कर दिया था ध्वस्त

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस मैराथन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित करना है जो कि बेहद प्रशंसनीय है।पर्यावरण के संवर्धन व उसे बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना जरूरी है साथ ही हमें पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि प्रकर्ति से बढ़कर अमूल्य धरोहर कुछ नही है ।हम सबको इसे बचाने के लिए व इसके संवर्धन के लिए आगे आने की आवश्यकता है।

dun 3 3

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड की ये कैबिनेट मंत्री ‘बुआ’ (Aunt for the children) के रूप में करेंगी बच्चों के लिए रक्षा कवच का काम, मुख्यमंत्री निभाएंगे ‘मामा’ की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सब भी स्वस्थ्य रहेंगे।आज जिस तरह से लोगो की जिंदगी में बीमारियों का मकड़जाल फैल रहा है यह चिंतनीय है। ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने पर्यावरण को बचाएं। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे प्रेरित हो।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

dun 4 2

यह भी पढ़े : Health: तनाव व अनिद्रा (Stress and insomnia) को दूर करने को मनोचिकित्सकों ने दी ट्रेनिंग, ऐसे कर सकते है बचाव

Next Post

G20 Summit: 26 से 28 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित G20 समिट में विदेशों से 75 व देश से 25 डेलीगेट्स होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर जोर-शोर से जुटा प्रशासन

G20 Summit: 26 से 28 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित G20 समिट में विदेशों से 75 व देश से 25 डेलीगेट्स होंगे शामिल, तैयारियों को लेकर जोर-शोर से जुटा प्रशासन विदेशों से 75 व देश से 25 डेलीगेट्स शामिल होंगे […]
hal 1

यह भी पढ़े