सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने के लिए उत्तरकाशी जनपद में कसरत तेज, DM ने दिए ये निर्देश
नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए जाने के लिए जिले में हर माह न्यूनतम चार दिन विशेष अभियान संचालित किया जाएगा।
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने नगर निकायों को इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा भी सहभागिता की जाएगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी के संबंध में जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस बावत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा राज्य सरकार के द्वारा विस्तृत दिशा-निदेश जारी किए गए हैं। जिनका समुचित पालन सुनिश्चित किया जाय। श्री रूहेला ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग व कारोबार को रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत निर्धारित एस.ओ.पी. के अनुसार नियमित रूप से प्रतिबंधात्मक और चालान की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए आगामी अगस्त माह तक हर माह चार दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक नगर निकाय हेेतु संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों की समिति बनाई जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों को कूड़ा-कचरा फेंकने व सिंगल यूज प्लास्टिक का क्रय-विक्रय करने के मामलों की सूचना देने वाले लोगोें को प्रोत्साहित करने के लिए नगक पुस्कार देने की व्यवस्था पर विचार करना चाहिए। ताकि लोग इस पाबंदी के प्रति अधिक सचेत रहें और इधर-उधर कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति पर जन-सहयोग से प्रभावी रोक लग सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी डुण्डा मीनाक्षी पटवाल, उपजिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।