बड़ी कार्रवाई : स्टोन क्रेशरों व स्क्रीनिंग प्लान्टों पर एक करोड़ 38 लाख का जुर्माना लगाया, सात वाहन सीज

admin
Screenshot 20240817 190318 Gallery

बड़ी कार्रवाई : स्टोन क्रेशरों व स्क्रीनिंग प्लान्टों पर एक करोड़ 38 लाख का जुर्माना लगाया, सात वाहन सीज

देहरादून/मुख्यधारा

अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम को लेकर शनिवार 17 अगस्त को विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्टोन क्रेशरों व स्क्रीनिंग प्लान्टों पर कुल एक करोड़ 38 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त सात वाहनों को भी सीज कर दिया गया है।

निदेशक, भूतत्व एवं खनिक्रम निदेशालय देहरादून से प्राप्त निर्देशों पर कार्रवाई

अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु राजपाल लेघा, निदेशक, भूतत्व एवं खनिक्रम निदेशालय देहरादून, उत्तराखंड से प्राप्त निर्देशों के क्रम में देहरादून के जिला खान अधिकारी नवीन सिंह के नेतृत्व में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग जनपद देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा जनपद देहरादून के तहसील विकासनगर के ग्राम कँचीवाला, अब्दुल्लापुर, करीमपुर व सेन्ट्रल होपटाउन क्षेत्रांतर्गत स्वीकृत/ संचालित स्टोन क्रेशर व स्क्रीनिंग प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

उपखनिज की मात्रा एवं ई-रवन्ना पोर्टल पर उपलब्ध उपखनिज की मात्रा में पर भिन्नता

  • निरीक्षण के दौरान प्लान्ट परिसर में भण्डारित उपखनिज की मात्रा एवं ई-रवन्ना पोर्टल पर उपलब्ध उपखनिज की मात्रा में भिन्नता होने के कारण क्रमश: मै0 एन0एस0 डेवलपर्स पर कुल 44 लाख 7 हजार 60 रुपए, मै0 देव भूमि स्टोन क्रेशर कुल 9 लाख 8 हजार 410 रुपए, पछवादून स्टोन क्रेशर 13 लाख 9 हजार 52 रुपए, श्री बालाजी स्टोन एग्रीगगेट्स कुल 13 लाख 8 हजार 796 रुपए, ए0आर0के0 एसोसिएट 32 लाख 34 हजार 905 रुपए तथा मै0 सांई स्क्रीनिंग प्लान्ट 26 लाख 75 हजार 912 रुपए, इस प्रकार उक्त स्टोन क्रेशरों/ स्क्रीनिंग प्लान्टों पर कुल 1 करोड़ 38 लाख 44 हजार 135 रुपए की धनराशि का जुर्माना लगाया गया है।

7 वाहनों को सीज किया

टीम में राहुल नेगी खान निरीक्षक, कुमारी शबीना नाज सर्वेक्षक, कुमेर सलाल, योगेश सिंह रावत सहायक खनिज पर्यवेक्षक, अनुसेवक आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त ऐश्वर्य शाह के नेतृत्व में निदेशालय स्तर पर गठित प्रर्वतन दल एवं जनपद की टीम द्वारा भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सीज छापेमारी की गयी है, जिसमें अवैध खनन/परिवहन में लिप्त 7 वाहनों को सीज किया गया।

Next Post

सम्मान: लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को ग्राफिक एरा ने दिए 25 लाख रुपये

जल्दबाजी में हुई गलतियों को हार की वजह बताया देहरादून/मुख्यधारा ओलम्पिक में नया इतिहास रचकर लौटे शटलर लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को ग्राफिक एरा ने 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र व ओलम्पिक खिलाड़ी […]
IMG 20240818 WA0006

यह भी पढ़े