ब्रेकिंग: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Acharya Dhirendra Shastri) के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज, ये दिया था विवादित बयान
शिरडी के साईं बाबा को लेकर दिया था विवादित बयान
मुख्यधारा डेस्क
मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले दिनों शिरडी के साईं बाबा पर विवादित बयान दिया था। शास्त्री के इस बयान को लेकर मुंबई के बांद्रा पुलिस में शिकायत की गई थी।
शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था।
बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 25 से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस दौरान प्रबुद्ध जनों से चर्चा करते हुए उन्होंने साईं बाबा को लेकर कई बातें कही थी। उन्होंने कहा कि हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था।
उन्होंने कहा कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता। इस दौरान उन्होंने साईं बाबा को भगवान मानने से इनकार किया था।
उन्होंने कहा कि साईं बाबा कोई भगवान नहीं हैं। वे संत और फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते।
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम मंदिर के मुख्य पुजारी हैं। यह मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित में मौजूद है। 26 वर्षीय धर्मगुरु लंबे समय से मीडिया और राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं। उन्होंने भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया हुआ है।
धीरेंद्र शास्त्री की भागवत कथा में लाखों की भीड़ पहुंचती है। इसके अलावा वह अपने गांव गढ़ा में बालाजी मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को एक बैठक करते हैं। इसे दिव्य अदालत कहा जाने लगा है। कोई उन्हें चमत्कारी संत बताता है तो कोई कहता है कि वह अंधविश्वास को बढ़ा रहे हैं।