आगामी 6 जनवरी 2024 को हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महाकुम्भ का आयोजन - Mukhyadhara

आगामी 6 जनवरी 2024 को हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महाकुम्भ का आयोजन

admin
p 1 3

आगामी 6 जनवरी 2024 को हरिद्वार में होगा प्रथम प्रेस महाकुम्भ का आयोजन

पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा कर होगा प्रस्ताव पास

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन आगामी 6 जनवरी 2024 को जनपद हरिद्वार के पंत द्वीप में प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन करेगी। जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

p 1 2

इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक मामलों के विष्लेषक जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि 350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोनाकाल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है। उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी, किन्तु देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझे जाने वाले पत्रकार को और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मौन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में किया था। जिस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

देश के युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार बीरानि ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया। उस खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया। पैन्यूली ने कहा कि उस पर देश के राष्ट्रपति को निर्णय लेना है, किन्तु सालभर से ज्यादा समय हो गया है, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसम्बर 2021 में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन द्वारा बुलाए गए 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मेलन में उनके समक्ष पत्रकारों को और अधिक मजबूत करने के लिए अपनी सरकार का सच का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। उन्होेंने कहा कि उस सच को प्रधानमंत्री इस सम्मेलन के आयोजन में भाग लेने वाले लोगों का प्रस्ताव अवश्य स्वीकार कर शीघ्र लागू करने का काम दुनिया के 110 देशों के सामने सच बताने का वचन पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने गत 7 जून 2023 से गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मौन व्रत लेते हुए प्रेस को संवैधानिक अधिकार के लिए लंबित कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

यह भी पढें : मॉडल विलेज (Model Village) के रुप में विकसित होगा चमोली का रौली-ग्वाड़ गांव

सामाजिक विश्लेषक पैन्यूली ने कहा कि देश में लाखों अखबार तो रोज 16 व 36 पेजों की खबरों से अटे पड़े रहते हैं। वे कड़वी सच्चाई बयां करते हुए कहते हैं कि पत्रकारों ने स्वयं को इतना कायर बना दिया है कि वे इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बलिदान होते हुए देख सकते हैं, किंतु आने वाली पीढ़ी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार मांगने पर समाचार प्रकाशित नहीं करते हैं। परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर कलमकार स्वयं साजिश के शिकार होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करने वाले स्वधर्म के पालन करने वाले लोगों का जीवन स्तर ठीक से पोषण होने के साथ-साथ आपकी खोई हुई प्रतिष्ठित छवि को उभारने के लिए “उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन देहरादून” द्वारा 6 जनवरी 2024 को प्रेस महाकुम्भ देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार पंत द्वीप में आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम प्रेस महा कुम्भ को सफल बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ मंदिर के पूज्य रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढें : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी (SGRR University) के छात्र का आईएमए में चयन

06 जनवरी 2024 को महाकुंभ में पहुंचने वाले सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोम दत्त शर्मा की यूनियन की ओर से किया जा रहा है। रहने व 6000 लोगों के लिए बैठने के लिए पंडाल, अखबारों की प्रदर्शनी हाल, आजादी से अब तक देश के विकास में प्रेस की भूमिका, साउंड एलईडी की व्यवस्था पत्रकारों की ओर से होनी है। जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

अधिक जानकारी के लिए 79838 25336 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

पैन्यूली ने मीडिया कर्मियों से इस विज्ञप्ति को प्रकाशित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया है।

प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार की सफलता के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कर fourthpillarofdemocracy.com व व्हाट्सएप नंबर 79838 25336 पर भेजकर सहयोग प्रदान करें।

यह भी पढें : उत्तराखंड की गेवाड घाटी (Gevad Valley) में दबा है एक ऐतिहासिक शहर!

Next Post

हिट एंड रन : 10 राज्यों में ट्रक-बस और टेंपो चालकों की हड़ताल से बिगड़े हालात, सब्जियां, फल, दूध आदि जरूरी सामान प्रभावित, यात्री परेशान

हिट एंड रन : 10 राज्यों में ट्रक-बस और टेंपो चालकों की हड़ताल से बिगड़े हालात, सब्जियां, फल, दूध आदि जरूरी सामान प्रभावित, यात्री परेशान मुख्यधारा डेस्क देशभर के 10 राज्यों में प्राइवेट वाहन जैसे ट्रक, बस और टेंपो आदि […]
m

यह भी पढ़े