Header banner

लोक गायक रजनीकांत सेमवाल के गंगा माता व काशी विश्वनाथ के भजनों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural programs) की रही धूम

admin
IMG 20230214 WA0037

लोक गायक रजनीकांत सेमवाल के गंगा माता व काशी विश्वनाथ के भजनों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural programs) की रही धूम

  • स्थानीय लोकगायकों व कलाकारों के गांनो पर खूब झूमे दर्शक व मेलार्थी।
  • कार्यक्रम में यमनोत्री विधायक संजय डोभाल ने दीप प्रज्वलित कर की तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत।

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रंवाई बसन्तोत्सव एवमं विकास मेले के तीसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया व खूब तालियां बटोरी।

मंगलवार को खेल मैदान में चल रहे रंवाई बसन्तोत्सव एवम विकास मेले के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों ने रासो, तांदी, छुपती, छोड़े, पवाड़े व हारुल आदि पारम्परिक गीतों ने मेले में आये मेलार्थियों का खूब मनोरंजन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध रंगमंच कर्मी प्रेम पंचोली व अनिल बेसारी के मंच संचालन में रजनीकांत सेमवाल, सुनील बेसारी, मुकेश बेसारी, रेखा रानी, किशोर कुमार, जगबीर रंवालटा, अनिल राणा, राजुला बत्रा आदि गायकों ने अपने पारम्परिक गांनो जात्रा बीचि नई मेरी भौजी ले, गजु बेड़वाल्या, भुजी त बुकाणा मेरी लाले बौ,,पुराणु मेरु दर्जी-पुराणी मेरी कुर्ती आदि गांनो से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।

IMG 20230214 WA0036

मेले में जहां एक तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने पारम्परिक गीतों का भरपूर आनंद लिया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आये बच्चों व महिलाओं ने झूला, ड्रेगन ट्रैन, ऊंट की सवारी का खूब लुफ्त उठाया।

रंवाई बसन्तोत्सव मेले में बतौर मुख्य अतिथि यमनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिला पंचायत सदस्य जगबीर चन्द, पूर्व प्रमुख लोकेन्द्र रावत, कनिष्ठ प्रमुख सरिता रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत, बिहारी लाल शाह ने दीप प्रज्वलित कर मेले के तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत  की।

उन्होंने पूर्व के वर्षो की भांति इस बार भी मेले को भव्य रूप देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की सराहना करते हुए इस तरह के मेलों को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सबको राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर एकजुटता का परिचय देना होगा, जिससे सम्पूर्ण रंवाई घाटी का विकास सुनिश्चित होगा ।

कार्यक्रम में मीना सेमवाल, बलदेव असवाल, रेखा, बलदेव नेगी, गोपाल कैंतुरा, अंकित पंवार, जगदेव नेगी आदि जनप्रतिनिधि व दर्शक उपस्थित रहे।

Next Post

Valentine's Day special: प्रीति राणा की मोहब्बत के आगे सबका वेलेंटाइन पड़ा फीका! 'वेलेंटाइन डे' पर पति को किडनी देकर पेश की उत्कृष्ट जीवनसंगिनी की मिसाल

Valentine’s Day special: प्रीति राणा की मोहब्बत के आगे सबका वेलेंटाइन पड़ा फीका! ‘वेलेंटाइन डे’ पर पति को किडनी देकर पेश की उत्कृष्ट जीवनसंगिनी की मिसाल श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पूरी टीम […]
IMG 20230214 WA0039

यह भी पढ़े