Forest fire: वनाग्नि से धधक उठा बूंगा का जंगल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ग्रामीणों के साथ पहुंचे आग बुझाने

admin
Screenshot 20240518 205141 Samsung Internet

Forest fire- वनाग्नि से धधक उठे बूंगा के जंगल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ग्रामीणों के साथ पहुंचे आग बुझाने

स्थानीय किसान ललित मोहन बडोला के बगीचे को हुआ वनाग्नि से नुकसान, विभाग से की मुवावजे की माँग

यमकेश्वर/मुख्यधारा

हमेशा जनहित एवं स्थानीय मुद्दों को बेबाकी से उठाने वाले यमकेश्वर के जनप्रतिनिधि पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट एक बार फिर अपनी क्षेत्र पंचायत बूंगा के जंगलों में लगी आग (Forest fire) को बुझाने जान जोखिम में डालकर भयंकर दावानल के बीच आग बुझाने आगे आए।

सुदेश भट्ट ने मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी क्षेत्र पंचायत बूंगा के जंगल शुक्रवार रात से ही भयानक आग की चपेट में आ गये, जिससे बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो गयी। साथ ही उन्होंने दुर्लभ प्रजाति के पक्षी व जंगली जानवरों व उनके बच्चों के वनाग्नि में जलने की आशंका जताई।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने बताया कि उन्होंने इस वनाग्नि से डीएफ़ओ लैंसडौन नवीन पंत को रात साढ़े दस बजे बजे अवगत कराया और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए विभागीय कर्मचारियों को तड़के ही घटनास्थल पर भेजा, जिसमें वन आरक्षी अजय कुमार भृगुखाल रेंज और वन वाचर शंकर सिंह राणा व मुसराली के वन पंचायत सरपंच गब्बर सिंह पयाल व स्थानीय युवा सुमित बिष्ट शामिल थे। जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुये संसाधनों के अभाव में जंगल की फैलती आग पर काबू पाने के लिये पूरी ताक़त झोंक दी और कड़ी मशक्कत के बाद काफ़ी हद तक आग पर काबू पाया जा सका।

IMG 20240518 WA0036 IMG 20240518 WA0033

सुदेश भट्ट ने बताया कि इन भीषण वनाग्नि की चपेट में आने से ग्राम पंचायत कुमार्था के किसान ललित मोहन बडोला के लगभग चार साल पुराना बगीचा, जिसे उन्होंने कड़ी मशक्कत व मेहनत के साथ सींचा था, लगभग नब्बे अखरोट व आम के पेड़ बगीचे को सींचने वाला लगभग 800 मीटर का पाइप भी जलकर राख हो गया, जिससे काश्तकार ललित मोहन बडोला काफी ब्यथित हैं।

क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्थानीय किसान ललित मोहन बडोला के बगीचे की नुकसान की भरपाई हेतु संबंधित विभाग से मुवावजे की माँग की है, ताकि किसान दोबारा अपने बगीचे को आबाद कर सके।

वन पंचायत सरपंच गब्बर सिंह पयाल ने सरकार से माँग की है कि जगह-जगह जंगलों में आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि निकट भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

IMG 20240518 WA0032 IMG 20240518 WA0035

क्षेत्र पंचायत बूंगा ने वन विभाग की त्वरित कार्यवाही हेतु डीएएफओ लैंसडौन नवीन पंत एवं विभागीय कर्मचारी वन आरक्षी अजय व वन वाचर शंकर सिंह के प्रयासों के चलते समस्त क्षेत्र पंचायत बूंगा एवं स्थानीय जनता की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया है।

Next Post

चार धाम सहित पूरे प्रदेश में विद्युत (electricity) व पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश

चार धाम सहित पूरे प्रदेश में विद्युत (electricity) व पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश सचिव ऊर्जा और सचिव पेयजल को दिये निर्देश देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश में बढ़ी हुई गर्मी के दृष्टिगत विद्युत (electricity) आपूर्ति को […]
p 1 14

यह भी पढ़े