Header banner

पूर्व सीएम का बयान : Maharashtra के गवर्नर की नियुक्ति को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा: मुझे कोई जानकारी नहीं

admin
mharast

पूर्व सीएम का बयान : महाराष्ट्र (Maharashtra) के गवर्नर की नियुक्ति को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा: मुझे कोई जानकारी नहीं

मुख्यधारा डेस्क

कई दिनों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के महाराष्ट्र में राज्यपाल बनने के कयास लगाए जा रहे थे। मीडिया और सोशल मीडिया पर भी कैप्टन के महाराष्ट्र गवर्नर के पद पर नियुक्ति की खबरें भी चल गई थी। ‌लेकिन शुक्रवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस पूरे मामले को लेकर चुप्पी तोड़ी है। ‌पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के गवर्नर के पद के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े : विशेष: 6 करोड़ साल पुरानी शिला (old-rock) नेपाल से लाई गईं। दोनों शिलाओं के अयोध्या पहुंचने पर हुआ पूजन, भगवान राम व सीता की बनेगी मूर्ति

कैप्टन ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो भी फैसला होगा, वह उससे सहमत होंगे। जहां वह चाहेंगे वहीं रहूंगा। अमरिंदर ने कहा कि यह पूरी काल्पनिक है। मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया। मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता। मैं पहले ही प्रधानमंत्री को कह चुका हूं कि जहां वह चाहते हैं, मैं वहीं रहूंगा। बता दें कि महाराष्ट्र के मौजूदा गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में नए राज्यपाल की नियुक्ति तय मानी जा रही है। जिसके बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अगले गवर्नर बनने के कयास तेज हो गए। कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही कांग्रेस से अलग हुए थे। इसके बाद उन्होंने 2022 के चुनाव के लिए पार्टी बनाई और फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े। हालांकि, आम आदमी पार्टी की आंधी में बीजेपी और अमरिंदर सिंह दोनों को ही खाली हाथ रहना पड़ा था।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 4 जनपदों में एवलांच (Avalanche) को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने की अफवाहें या भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील

बता दें कि बीते साल सितंबर में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया था।

Next Post

गुड न्यूज: Sita Sakhi Samiti की प्रदेश संयोजक बनीं ऋषिकेश मेयर अनिता मामगाईं 

गुड न्यूज: सीता सखी समिति (Sita Sakhi Samiti) की प्रदेश संयोजक बनीं ऋषिकेश मेयर अनिता मामगाईं  रामायण रिसर्च काउंसिल ने ऋषिकेश ने आयोजित किया संत संवाद ऋषिकेश/मुख्यधारा ऋषिकेश स्थित राम तपोस्थली ब्रह्मा पुरी आश्रम में रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान […]
anita 1

यह भी पढ़े