माता मंगला व भोले जी महाराज ने पौराणिक जखोल सोमेश्वर महादेव (Jakhol Someshwar Mahadev) मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास
जखोल बिशू मेले में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज व माता मंगला का हुआ भव्य स्वागत
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
मोरी विकासखण्ड के सुदूरवर्ती जखोल गांव में बिशू मेले के आखिरी दिन सुप्रसिद्ध समाजसेवी व हँस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज एवँ करूणामयी माता मंगला के आगमन पर उनके अनुयायियों व क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया। बिशू मेले के अवसर पर जखोल पँहुचे।
माता मंगला ने करोड़ों की लागत से बनने वाले पौराणिक जखोल सोमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
यह भी पढें : सख्ती: देहरादून में अतिक्रमण (Encroachment) पर चला चाबुक
सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति सदस्य व हँस फाउंडेशन के कार्यकर्ता एडवोकेट किशन सिंह रावत ने कहा कि माता मंगला एव भोले जी महाराज का जखोल आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि माता मंगला एव भोले जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित सेवा भी सम्मान भी की टीम ने मेले में विशाल भंडारे का आयोजन किया।
क्षेत्रवासियों ने हँस फाउंडेशन द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा, असहायों की सहायता आदि कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए माता मंगला का आभार व्यक्त कर भव्य स्वागत किया।
क्षेत्र की अन्य कई समस्याओं से अवगत करवाते हुए हंस फाउंडेशन से विगत वर्षों की भांति सहयोग व आशीर्वाद बनाये रखने की गुजारिश की व आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट किशन सिंह रावत, मंदिर समिति के अध्यक्ष जनक सिंह रावत, महासचिव गुलाब सिंह रावत, गांव के स्याणा अकबर सिंह रावत,पूर्व प्रधान हाकम सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय सिंह, ग्राम प्रधान विनोद कुमार,रामलाल, सिलदार सिंह, जिला प्रचारक विजयपाल रावत, हँसलोक सेवक सूरत सिंह रावत, हँस कल्चरल सेंटर के ऑपरेशन हेड विकास वर्मा व योगे सुंदरियाल आदि सैकड़ों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।