भगवान का करिश्मा: मां ने एक साथ दिया चार बच्चों को जन्म
विजेंद्र राणा
उत्तरकाशी बड़कोट तहसील क्षेत्र के एक गांव की महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। माँ सहित चारों बच्चे सकुशल हैं।
बड़कोट तहसील के ग्राम-खनेड़ा निवासी मदन लाल की पत्नी ललिता ने ऋषिकेश एम्स में एक साथ दो बेटे व दो बेटियों को जन्म दिया है। चिकित्सकों के अनुसार जच्चा और चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। गांव व क्षेत्र के लोग मां व बच्चों की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
जुलाई 2014 में भी एक दंपत्ति को मिल चुकी है यह सौगात
इससे पहले जुलाई 2014 में भी पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक के चैबड़ा गांव निवासी आशीष ध्यानी और पूर्णिमा केे घर भी ऐसा ही हो चुका है। उनके एक साथ दो बेटों और दो बेटियों ने जन्म लिया था।
मार्च 2018 में रानीपुर हरिद्वार की महिला ने भी दिया था चार बच्चों को जन्म
मार्च 2018 में भी रुड़की के मालवीय इलााके के एक निजी अस्पताल में रानीपुर सलेमपुर निवासी महिला ने चार बच्चों को एक साथ जन्म दिया था। चारों बच्चे स्वस्थ थे।