वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद चार गांव बहे, 41 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग दबे, रेस्क्यू में सेना को लगाया गया

admin
m 1 15

वायनाड में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद चार गांव बहे, 41 लोगों की मौत, सैकड़ों लोग दबे, रेस्क्यू में सेना को लगाया गया

मुख्यधारा डेस्क

दक्षिण के राज्य केरल के वायनाड में सोमवार देर रात तेज बारिश और भूस्खलन की चपेट में चार गांव बह गए। इस दुखद हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई है। सैकड़ों लोग फंस गए हैं। इन्हें बचाने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में हुआ है। लोगों को बचाने के लिए सेना लगाई गई है। कन्नूर से आर्मी के 225 जवानों को वायनाड के लिए रवाना किया गया है। इसमें मेडिकल टीम भी शामिल है।

इसके अलावा एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। बारिश के चलते कोझिकोड जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा, सभी ग्रेनाइट खदानों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें : श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं में उत्साह

केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि मरीजों के इलाज के लिए सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। भूस्खलन के बाद इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हेल्पलाइन जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी के अस्पताल मरीजों के लिए इलाज के लिए तैयार हैं। यहां पर रात में ही स्वास्थ्यकर्मियों को बुला लिया गया था। वायनाड में जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात कर दी गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने केरल सरकार को केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही मरने वालों के परिजन को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वायनाड में हुए भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, आज सुबह एक प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: दिल्ली में पानी में डूबने से हुई तीन छात्रों की मौत के बाद 13 अवैध कोचिंग सेंटरों पर लगाया गया ताला, विरोध प्रदर्शन जारी

अभी तक सूचना के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की है और केंद्र सरकार पूरी तरीके से केरल के लोगों के साथ है, जो भी आवश्यकता होगी केंद्र सरकार पूरी तरीके से उनकी मदद करेगी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा।

सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार-मंगलवार देर रात बादल फटा। इससे कई घर, दुकान और पुल बह गए। लेह जाने वाली सड़क भी बंद कर दी गई। आज मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें : आपदा (Disaster) की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्परता से किया जाए राहत एवं बचाव कार्य

Next Post

सीएम धामी ने टिहरी में आपदा राहत शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज विनक खाल में प्रभावितों से बातचीत कर जाना उनका हाल-चाल

सीएम धामी ने टिहरी में आपदा राहत शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज विनक खाल में प्रभावितों से बातचीत कर जाना उनका हाल-चाल आपदाग्रस्त गांव तिनगढ़ का किया स्थलीय निरीक्षण। पीड़ितों की समस्याएं सुनकर त्वरित निराकरण के दिये निर्देश आपदा की इस […]
m 5

यह भी पढ़े