ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज से जी-20 शिखर समिट (G-20 Summit) शुरू, 29 देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे
रामनगर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
रामनगर/मुख्यधारा
उत्तराखंड के रामनगर में जी-20 शिखर समिट के लिए विदेशी मेहमानों का जमावड़ा लग गया है। राज्य में जी-20 शिखर समिट की 3 बैठकें होंगी। पहली बैठक की शुरुआत आज से नैनीताल के रामनगर में होने जा रही है। बैठक से धामी सरकार उत्साहित है। चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम की पहली बैठक दो दिन चलेगी। इसके बाद 25 से 27 मई को नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में दूसरी बैठक होगी। यह बैठक भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की होगी।
तीसरी बैठक नरेंद्रनगर, ऋषिकेश में ही 26 से 28 जून को होगी। बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप मंथन करेगा। जी-20 शिखर समिट की पहली बैठक के लिए पूरे रामनगर को सजाया गया है ।
आज रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कुछ देर बाद रामनगर पहुंचेंगे। इसके साथ ही धामी सरकार के कई मंत्री और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद हैं। शाम से रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बैठक के लिए जी-20 देशों व मित्र देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंच गए हैं। डेलीगेट्स को लेकर विमान पंतनगर पहुंच गया है। बैठक के लिए कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार के रूप में विख्यात यह शहर पूरी तरह से तैयार है।
बैठक के लिए यहां की दीवारें खूबसूरत पेंटिंग से सजा दी गई हैं। दीवारों पर की गई इस चित्रकारी में विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी। जी-20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकारों की गोलमेज
बैठक में आने वाले मेहमानों को उत्तराखंड के कलाकार कुमाऊंनी और गढ़वाली लोकनृत्य के माध्यम से भी राज्य की जीवन शैली और सांस्कृतिक धरोहर से भी रूबरू कराएंगे। डेलीगेट्स को एयरपोर्ट अराइवल रूम में उत्तराखंड की संस्कृति व एपण की आकृतियों से रूबरू करवाया जाएगा। मां नंदा-सुनंदा के चित्र के साथ कलाकार छोलिया नृत्य भी प्रस्तुत करेंगे। जी 20 शिखर समिट में 20 देश अर्जेंटीना,चीन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल होंगे।
वहीं मित्र देश बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट भी शामिल होंगे। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि समिट में विश्व की 13 संस्थाएं भी हिस्सा लेंगी। इसमें संयुक्त राष्ट्र (यूएन), अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ), विश्व श्रम संगठन (आईएलओ), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी), एटीडी (एशियाई विकास बैंक), ओईसीडी (ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट), एयू चेयर (अफ्रीकन यूनियन), नेपाड चेयर (न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट), एशियन चेयर (एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन), आईएसए (इंटरनेशनल सोलर एलायंस), सीडीआरआई (कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इंफ्रास्ट्रक्चर) शामिल हैं। बैठक में हरित, विकास, जलवायु वित्त और जीवन, त्वरित, समावेशी और लचीला विकास,सबस्टेनिबल डवलपमेंट गोल्स पर तेजी लाना, तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक महिलाओं के नेतृत्व में विकास आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढें :ब्रेकिंग: चमोली की जि.पं. सदस्य ममता देवी व उनके पति शांति लाल ने थामा बीजेपी का दामन