पदभार किया ग्रहण: अब जनरल मनोज पांडे (manoj pandey) के पास थल सेना की कमान, इस पोस्ट पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर - Mukhyadhara

पदभार किया ग्रहण: अब जनरल मनोज पांडे (manoj pandey) के पास थल सेना की कमान, इस पोस्ट पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर

admin
IMG 20220501 WA0014

ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में ले चुके हैं भाग

मुख्यधारा न्यूज डेस्क 

राजधानी नई दिल्ली में रविवार को नए थल सेना अध्यक्ष मनोज पांडे (manoj pandey) ने पदभार संभाल लिया है। राजधानी के साउथ ब्लॉक में नए सेना प्रमुख मनोज पांडे(manoj pandey) को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर की खास बात ये रही कि इसमें वायुसेना और नौसेना प्रमुख दोनों शामिल हुए।

इससे पहले मनोज पांडे(manoj pandey) ने वॉर ऑफ मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जनरल मनोज पांडे ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे 29वें सेना प्रमुख बने‌। वर्तमान जनरल एमएम नरवणे शनिवार को रिटायर्ड हो गए। जनरल पांडे(manoj pandey) कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं।

थल सेना की कमान संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे(manoj pandey) ने कहा कि देश की रक्षा सबसे ऊपर है। हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं अन्य दो सेना प्रमुखों को अच्छी तरह से जानता हूं। यह तीनों सेवाओं के बीच तालमेल, सहयोग और संयुक्तता की अच्छी शुरुआत है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम तीनों मिलकर काम करेंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा के लिए चीजों को आगे बढ़ाएंगे।

बता दें कि जनरल पांडे ने 1 फरवरी को सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। तीन महीने बाद ही सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए कार्यभार ग्रहण कर लिया है‌। जनरल मनोज पांडे(manoj pandey) स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (ब्रिटेन) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया है। अपनी 4 दशक की सैन्य सेवा में वह ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में भाग ले चुके हैं।

 

यह भी पढें : सियासत: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (yashpal arya) ने सीएम धामी से पूछा ये तीखा सवाल, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

 

यह भी पढें : दुःखद: चमोली का लाल देश के लिए शहीद (shaheed), गांव में छाया सन्नाटा

 

यह भी पढें : श्रमिक दिवस विशेष: देश के विकास की बुनियाद में मजबूत भूमिका निभाने वाले मजदूरों की संघर्षों से भरी ‘दास्तान’ (labour day)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड को मिली नई स्वास्थ्य महानिदेशक (dg health)

Next Post

एक नजर: राज्य के डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव (cooprative) बैंकों ने 31 मार्च 2022 तक कमाया 161 करोड़ का सकल लाभ

देहरादून। राज्य के जिला सहकारी बैंक लाभ की स्थिति में है। 31 मार्च 2022 तक राज्य की डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव (cooprative) बैंकों ने 161करोड़ रुपए का सकल लाभ कमाया है। देहरादून डीसीबी (cooprative) 1228.34 लाख , कोटद्वार डीसीबी 1300.00 , चमोली डीसीबी […]
FB IMG 1651412706373

यह भी पढ़े