Header banner

ब्रेकिंग: टीएचडीसी भागीरथीपुरम छात्रावास के वाटर कूलर में काक्रोच, छात्राओं ने दिया धरना

admin
Screenshot 20190902 002009

टीएचडीसी जल विद्युत एवं इंजीनियरिंग संस्थान भागीरथी पुरम के छात्रावास में छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां वाटर कूलर में काकरोच मिलने से छात्राएं भड़क गई। आक्रोशित छात्राएं सायंकाल धरने पर बैठ गई। जिससे कालेज प््रबंधन सकते में आ गया।

स्वास्थ्य पर खतरे की आशंका से छात्राओं ने डिनर लेने से भी इन्कार कर दिया। कालेज प्रबंधन दबाव बनाकर धरने से उठाने का प्रयास किया है।

फूड प्वायजनिंग की आशंका के बावजूद प्रबंधन अभी भी गंभीर नहीं दिख रहा है। दर्जनों छात्राओं के खाना-पानी छोड़ने से प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बावजूद इसके छात्राओं को अभिभावकों से बात भी नहीं करने दी जा रही है। इससे अभिभावक भी परेशान हैं। सवाल यह है कि आखिर यह कैसा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ सरकारी अभियान है।

Next Post

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट

उत्तराखंड सरकार ने दी मुकदमे वापस लेने की संस्तुति जसपुर में हाईवे जाम करने के मामले में कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने कई माननीयों समेत 24 लोगो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामला 2012 […]
12 1 e1505026146759

यह भी पढ़े