टीएचडीसी जल विद्युत एवं इंजीनियरिंग संस्थान भागीरथी पुरम के छात्रावास में छात्राओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां वाटर कूलर में काकरोच मिलने से छात्राएं भड़क गई। आक्रोशित छात्राएं सायंकाल धरने पर बैठ गई। जिससे कालेज प््रबंधन सकते में आ गया।
स्वास्थ्य पर खतरे की आशंका से छात्राओं ने डिनर लेने से भी इन्कार कर दिया। कालेज प्रबंधन दबाव बनाकर धरने से उठाने का प्रयास किया है।
फूड प्वायजनिंग की आशंका के बावजूद प्रबंधन अभी भी गंभीर नहीं दिख रहा है। दर्जनों छात्राओं के खाना-पानी छोड़ने से प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बावजूद इसके छात्राओं को अभिभावकों से बात भी नहीं करने दी जा रही है। इससे अभिभावक भी परेशान हैं। सवाल यह है कि आखिर यह कैसा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ सरकारी अभियान है।