अच्छी खबर : चमोली के ल्वाणी गांव में लगेगा मछली Vacuum Packaging Plant, सीमांत जनपद ट्राउट फिस पालन में तेजी से बढ रहा आगे - Mukhyadhara

अच्छी खबर : चमोली के ल्वाणी गांव में लगेगा मछली Vacuum Packaging Plant, सीमांत जनपद ट्राउट फिस पालन में तेजी से बढ रहा आगे

admin
fish

अच्छी खबर : चमोली के ल्वाणी गांव में लगेगा मछली वैक्यूम पैकेजिंग प्लांट (Vacuum Packaging Plant), सीमांत जनपद ट्राउट फिस पालन में तेजी से बढ रहा आगे

चमोली/मुख्यधारा

ल्वाणी गांव में लगेगा मछली वैक्यूम पैकेजिंग प्लांट सीमांत जनपद चमोली ट्राउट फिस पालन में तेजी से आगे बढ रहा है। यहां के किसान व्यक्तिगत एवं समूहों में ट्राउट मत्स्य पालन कर स्वरोजगार में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य पालकों की आर्थिकी सुदृढ करने के दिशा में निरतंर कार्य किए जा रहे है।

fish 1

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशन में ल्वाणी गांव में जल्द ही मछलियों का वैक्यूम पैकेजिंग प्लांट भी लगने जा रहा है। इस प्लांट मे मछलियों को आइस के साथ पैकिंग कर स्थानीय एवं बडे बाजारों में बेचा जा सकेगा और मछली पालकों को अच्छे दाम मिलेंगे।

fish 2

यह भी पढ़े : राहत : Uttarakhand में स्थानांतरण में छूट व पहली नियुक्ति में दुर्गम पर छूट को लेकर शासन ने जारी किया आदेश, पढें पूरी डिटेल

 

जिले में किसान को प्रशिक्षण देकर मत्स्य बीज उत्पादन से भी जोडा गया है। किसान स्वयं के तालाबों में मत्स्य बीज संचित करने के बाद इसको अन्य किसानों को बेच सकेंगे। इस समय एक ट्राउट मत्स्य बीज की कीमत रू 5.5 प्रति पीस है। जनपद में वर्तमान में केवल दो हैचरियों से ही मत्स्य बीज वितरित किया जाता है। ऐसे में यहां के मत्स्य पालक इस क्षेत्र में भी आगे बढ रहे हैं।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज :‘‘उत्तराखण्ड सरकार Manduve की खरीद पर 35 रुपये प्रतिकिलो की दर से देगी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)’

पिछले साल वाण गांव की समिति द्वारा रू.13 लाख का मत्स्य बीज पैदा किया गया। इसको देखते हुए चलियापाणी, ल्वाणी जैसी समितियों के साथ व्यक्तिगत रूप ग्राम मंडल के किसान दिलवर लाल, पवन राणा, सिदोली के विक्रम सिंह एवं नन्दनगर घाट के पृथ्वीराज जैसे अन्य काश्तकार भी मत्स्य बीज उत्पादन कार्य में जुटे है। जो कि आने वाले समय में रोजगार के क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम साबित होगा।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड : हल्द्वानी (Haldwani) के रेलवे जमीन पर बसी बस्तियों के हजारों लोगों को छत मिलेगी या उजड़ेगी ! सुप्रीम कोर्ट का आज अहम फैसला

Next Post

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में दो दिवसीय Startup Booth Camp आयोजित, 200 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में दो दिवसीय स्टार्टअप बूथ कैम्प (Startup Booth Camp) आयोजित, 200 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में भारतीय प्रबंधन संस्थान, काशीपुर तथा उत्तराखंड सरकार के द्वारा दो दिवसीय […]
agm 1

यह भी पढ़े