देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त नहीं कराने के बयान पर आज सोमवार को बेरोजगार भड़क गए।
आक्रोशित बाॅबी पंवार और पीसी पंत पानी की टंकी पर चढ़ गए। बेरोजगारों के पानी की टंकी पर चढ़के बाद बेरोजगारों का हुजूम उमड़ आया। वे सीएम त्रिवेन्द्र रावत को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवत्ता सुरेश का कहना है कि मांगों को लेकर कई बार सरकार को ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन उनकी मांगों के निस्तारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मौके पर एसपी सिटी, एसडीआरएफ सहित कई थानों की पुलिस भी मौजूद है। युवकों की मांग है कि जब तक फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा को निरस्त नहीं किया जाता, वह टंकी से नहीं उतरेंगे।