भव्य अमृत कलश यात्रा रथ चमोली से राज्य स्तर के लिए रवाना
चमोली / मुख्यधारा
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत आज गुरुवार को जनपद चमोली से भव्य अमृत कलश यात्रा रथ को राज्य स्तर के लिए रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र ने विकास भवन से कलश यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारे वीर शहीदों के सम्मान में पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान संचालित किया गया। अमर शहीदों की याद में सभी ग्राम पंचायत और निकायों में विशेष शिलालेखों की स्थापना भी की गई है। समस्त ग्राम पंचायत एवं निकायों से कलश में पवित्र मिट्टी और पौधों के साथ कलश यात्रा को आज देहरादून के लिए रवाना किया गया है। जहाँ से कलश यात्रा को देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। देश के कोने कोने से कलश में लाई गई पवित्र मिट्टी और पौधों से देश की राजधानी दिल्ली मे शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका बनाई जाएगी। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी प्रतीक बनेगी।
जिले से अमृत कलश यात्रा को जयघोष के साथ रवाना किया गया। इस अवसर पर विकास विभाग के तमाम अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।