government_banner_ad जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के अस्तित्व पर मंडराया खतरा (Threat To Existence) ! - Mukhyadhara

जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के अस्तित्व पर मंडराया खतरा (Threat To Existence) !

admin
joshi 1

जोशीमठ के बाद अब बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के अस्तित्व पर मंडराया खतरा (Threat To Existence) !

h 1

डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला

बदरीनाथ और उत्तरकाशी में कई भवन भूस्खलन की जद में आ गए हैं। धीरे-धीरे जमीन खिसक रही है और भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है। बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान महायोजना के तहत चल रहे रीवर फ्रंट के कार्यों से बदरीनाथ पुराने मार्ग पर कई भवनों को भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है।भवनों के नीचे से धीरे-धीरे जमीन खिसक रही है। रुक-रुककर हो रही बारिश से अलकनंदा का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे मकानों को और भी खतरा बना हुआ है। नदी के समीप स्थित हरि निवास पूरी तरह से भूस्खलन की जद में आने के कारण पीआईयू (प्रोजेक्ट इंप्लीमेंशन यूनिट)की ओर से इसके डिस्मेंटल की कार्रवाई की जा रही है। बदरीनाथ मास्टर प्लान में द्वितीय चरण के तहत बदरीनाथ मंदिर के इर्द-गिर्द 75 मीटर तक निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया जा रहा है। अलकनंदा किनारे बदरीनाथ पुराने मार्ग पर दुकानों और तीर्थ पुरोहितों के मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। यहां रीवर फ्रंट का काम भी जोरशोर से चल रहा है। नदी किनारे स्थित मकानों और धर्मशालाएं अब भूस्खलन की चपेट में आने लगी हैं।

यह भी पढें : अच्छी खबर: सहकारिता विभाग (Cooperation Department) ने सभी जनपदों के एआर कोऑपरेटिव को दिया प्रशिक्षण

मास्टर प्लान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कि तप्तकुंड से लेकर नारायणपुरी मंदिर तक 40 मकान ऐसे हैं जो पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। एक गेस्ट हाउस पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संचालित होती है। यह भवन भी भूस्खलन से कभी भी ढह सकता है। इसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। उनका कहना है कि नदी किनारे बड़ी-बड़ी मशीनों से खुदाई का काम किया जा रहा है। जिससे मकानों की नींव हिल गई है। कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि बारिश के कारण गांव के करीब 15 मकानों की दीवारों पर करीब 6 से 7 इंच की दरारें बढ़ गई हैं। अब मानसून सीजन शुरू हो गया है। इन दरारों को देखकर ग्रामीणों में भय बना है।  कुछ वर्षों तक स्थिति सामान्य रही लेकिन गत वर्ष ग्रामीणों के घरों के अंदर जमीन से अचानक पानी आने लगा और कई मकानों में दरारें पड़ गई थीं। सालभर से कोई ट्रीटमेंट और सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण इस वर्ष यह दरारें और भी बढ़ गई हैं। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि मस्ताड़ी गांव का जियोलॉजिकल सर्वे करवाया गया था। अब जांच के हाई ऑथोरिटी को पत्र भेजा गया है। जबकि गत वर्ष मानसून सीजन में ग्रामीणों के घरों के अंदर जमीन से पानी निकला था। ग्रामीणों ने प्रशासन से उनके पुनर्वास की मांग की।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (IAS transfer in Uttarakhand)

उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 के भूकंप के बाद गांव में भू-धंसाव की स्थिति बन गई थी। कुछ वर्षों तक स्थिति सामान्य रही लेकिन गत वर्ष ग्रामीणों के घरों के अंदर जमीन से अचानक पानी आने लगा और कई मकानों में दरारें पड़ गई थीं। सालभर से कोई ट्रीटमेंट और सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण इस वर्ष यह दरारें और भी बढ़ गई हैं। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि मस्ताड़ी गांव का जियोलॉजिकल सर्वे करवाया गया था। अब जांच के हाई ऑथोरिटी को पत्र भेजा गया है। पिछले एक साल से ज्यादा से भूस्खलन की घटनाएं हो रहीं हैं। जिससे जोशीमठ के सैकड़ों घरों में दरारें आ गयी हैं, इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों के आशियाने उजड़ रहे हैं। लोग सालों की मेहनत से बनाए अपने घरों से सड़क पर आने को मजबूर हैं। मीडिया में यह मुद्दा सुर्खियों में भी रहा लेकिन उसके बावजूद शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।

(लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय कार्यरत हैं)

यह भी पढें : दुखद खबर: चंपावत में घास लेने गई भोजन माता को तेंदुए (Leopard) ने मौत के घाट उतारा, दो महिलाओं ने भागकर बचाई जान, खौफजदा हैं ग्रामीण

 

Next Post

निर्माण कार्यों (construction works) को लेकर मेयर ने पार्षदों की ली समीक्षा बैठक

निर्माण कार्यों (construction works) को लेकर मेयर ने पार्षदों की ली समीक्षा बैठक विकास कार्यों के लिए सभी पार्षदों के लिए महापौर ने की बीस-बीस लाख की घोषणा श्री गंगा सभा के कार्यों के अवलोकन के लिए निगम करेगा निगरानी […]
a 1

यह भी पढ़े