श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने 340 लोगों की स्वास्थ्य जांच - Mukhyadhara

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने 340 लोगों की स्वास्थ्य जांच

admin
c 2

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने 340 लोगों की स्वास्थ्य जांच

सीएचसी नंदानगर में हुआ आयुष्मान भवः विशेषज्ञ हेल्थ मेला।

चमोली/मुख्यधारा

आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के  तहत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर (घाट) में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 340 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान 57 लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फर्स्वाण ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, विधायक प्रतिनिधि त्रिभुवन फर्स्वाण, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अकील आजम खान, डॉ हर्षवर्धन रावत, बीपीएम हर सिंह रावत भी मौजूद थे। विकासखंड नंदानगर के अति दुर्गम क्षेत्र कनोल, सुतोल, रामणी, सेती, घाट, कुरुड़ आदि गांवों के लोगो ने स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया।

c 1

यह भी पढें : आरबीआई ने दो हजार रुपए (two thousand rupees) के नोट बदलने की बढ़ाई तय सीमा, अब ग्राहक इस तारीख तक बैंक में कर सकेंगे जमा

विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अकील आजम ने बताया कि हेल्थ मेले में कुल 340 लोगों का स्वास्थ्य जांच और 27 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। वही स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग के 80, अस्थि रोग 99, ईएनटी 36, स्त्री रोग 25, बाल रोग 20, मनोरोग 06, फीजिशियन 74 लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। चिकित्सा दल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सक डा0निकिता, डॉ आलोक कुमार, डा0 आशीष, डा0 काजल, डा0 रूचिका भट्ट, डा0 मयंक डिमरी, डॉ मोहित सैनी, डॉ शैलेन्द्र कंडारी, आदि शामिल थे।

c 3

यह भी पढें : पयां (पदम्) का वृक्ष देवताओं का वृक्ष माना जाता है

Next Post

लंदन दौरे (London Tour) से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- मुख्यमंत्री

लंदन दौरे (London Tour) से उत्तराखण्ड में 12 हजार 50 करोड़ के एमओयू से रोजगार के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- मुख्यमंत्री मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना यह बात मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही […]
p 1

यह भी पढ़े