ग्राफिक एरा (graphic era) में अचीवर्स मीट: कार्य में आनंद पाने वाले जाते हैं बहुत ऊंचाई तक : डॉ. घनशाला - Mukhyadhara

ग्राफिक एरा (graphic era) में अचीवर्स मीट: कार्य में आनंद पाने वाले जाते हैं बहुत ऊंचाई तक : डॉ. घनशाला

admin
kamal ghansala

देहरादून। ग्राफिक एरा (graphic era) की एचीवर्स मीट में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि निरंतर सीखने और अपने कार्य में आनंद महसूस करने वाले बहुत ऊंचाई तक जाते हैं। ऐसे ही लोग सफल उद्यमी और कुशल प्रोफेशनल बनते हैं।

ग्राफिक एरा (graphic era) डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल व हल्द्वानी परिसर के टॉपर्स को संबोधित करते हुए डॉ घनशाला ने कहा कि नई शिक्षा नीति में एक ही समय अवधि में दो डिग्री लेने और क्रेडिट आधारित प्रणाली से शिक्षा जगत में काफी बदलाव आएंगे।

इस व्यवस्था में छात्र-छात्रओं को अपने कोर्स के क्रेडिट्स पूरे करने होंगे, भले ही वे किसी भी विश्वविद्यालय में कोर्स पूरा करें। बहुत जल्द शिक्षा प्रणाली डिजिटल हो जाएगी, जिससे छात्र दुनिया भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पढ़ायी कर सकेंगे।

graphic era

भविष्य की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीसीएस एक नया चलन बनने जा रहा है जो शिक्षा को प्रतिस्पर्धा से भरी आभासी दुनिया में ले जाएगा। भविष्य में सर्टिफिकेट कोर्स और विदेशी इंटर्नशिप प्रोग्राम फिर से शुरू होंगे। उन्होंने एचीवर्स के अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि अपने बच्चों के नाम से जाना जाना बहुत खुशी का अहसास कराता है।

अचीवर्स मीट में डॉ. कमल घनशाला ने भी कुछ गीत गाए- “ओ राही ओ राही रूक जाना नहीं तू कहीं हार के… कांटों पर चलकर मिलेंगे साये बहार के….” अपने शिक्षक और विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष को गाते देखकर टॉपर्स भी खुशी से झूम उठे। टापर्स और अभिभावकों ने भी गुनगुना कर उनका साथ दिया। इन गानों पर सभागार देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। समारोह में एक विशाल केक भी काटा गया। इससे पहले यूनिवर्सिटी पहुंचने पर डॉ घनशाला को फूलों से जोरदार स्वागत किया गया।

ग्राफिक एरा (graphic era) हिल यूनिवर्सिटी के के.पी. नौटियाल सभागार में आयोजित इस समारोह में दक्षिणी अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे शिखर क्लीमंजारो पर ग्राफिक एरा (graphic era) का ध्वज फहराने वाली उत्तराखंड पुलिस की जवान प्रीति मल्ल को सम्मानित किया गया। प्रीति ने कहा कि डॉ कमल घनशाला की प्रेरणा ने इस कामयाबी ने एक बड़ा किरदार निभाया है।

graphic era 1

एचीवर्स मीट में टॉपर्स छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने डॉ कमल घनशाला से सीधी बात की। वंशिका कुच्छल, शौर्य कोठियाल, निधि जैन, मयंक अग्रवाल, आसिम, नीरज पंत, मुकुल रावत, साक्षी पनेरू, दीक्षा अरोड़ा, सिद्धांत थपलियाल, दिव्यांशु बर्त्वाल, वर्तिका मित्तल आदि तमाम टॉपर्स इस मीट में शामिल हुए। समारोह में डॉ कमल घनशाला के संघर्षों, सफलताओं और दूसरों के दुर्ख दर्द बांटकर खुशियां बांटने पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।

ग्राफिक एरा (graphic era) डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ आर सी जोशी, महानिदेशक डॉ संजय जसोला, कुलपति डॉ एच एन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिर्सिटी के कुलपति डॉ जे. कुमार भी समारोह में शामिल हुए। संचालन साहिब सबलोक ने किया।

Next Post

ब्रेकिंग: श्री महंत इन्दिरेश (indresh) अस्पताल के पूर्व वित्त प्रबंधक पर गैरजमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (indresh) में 1.50 करोड़ के गबन व धोखाधड़ी का मामला सौरभ शर्मा व अरविंद शर्मा ने मिलकर अस्पताल में धोखाधड़ी व गबन किया देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश (indresh) अस्पताल के पूर्व वित प्रबंधक सौरभ शर्मा के […]
IMG 20220412 WA0024

यह भी पढ़े