दूरस्थ मझगांव में ग्राफिक एरा का चिकित्सा शिविर
देहरादून / मुख्यधारा
देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र मझगांव में ग्राफिक एरा ने शिविर लगाकर सेवाएं दी। स्वस्थ्य शिविर में 145 लोगों का परीक्षण करके निशुल्क दवाईयां दी गईं।
इस शिविर का आयोजन चकराता के मझगांव (क्वानू) स्थित ग्राम पंचायत भवन में किया गया। शिविर में जनरल मेडिसन डा. युकेश कुमरन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकुल चैहान और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. नितीशा कपूर ने मरीजों का परीक्षण करके उन्हें दवाईयां दी। शिविर में मझगांव व आस-पास के गांवों से आये मरीजों का सामान्य चिकित्सा परीक्षण, नेत्र जांच, बीपी व शुगर जांच की गई।