शिक्षकों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए ग्राफिक एरा (Graphic Era) का एमओयू
देहरादून/मुख्यधारा
शिक्षक- शिक्षिकाओं को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए ग्राफिक एरा में एकेडमिक एंड एडमिनिस्ट्रेटिव डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के बीच एमओयू किया गया।
एमओयू के तहत ग्राफिक एरा के शिक्षक शिक्षिकाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी जैसी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कौशल तराशने, नए कौशल सीखने, शिक्षा से जुड़े विभिन्न साधनों व सामग्रियों की जानकारी भी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग ग्राफिक एरा के प्रशासनिक पेशेवरों को भी दी जाएगी।
एमओयू पर वाइस चांसलर डॉ. नरपिंदर सिंह ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी की ओर से सेक्रेटरी जनरल डॉ. पंकज मित्तल ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से हस्ताक्षर किए।