Harela campaign: लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण का हरेला अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा, “जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन’’ के उद्देश्य से हरेला वन की स्थापना
गैरसैंण/मुख्यधारा
लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़ के नेतृत्व में वन कर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर हरेला अभियान का कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी ढोल-दमाऊ की थाप के साथ जारी रहा। इस दौरान वन कर्मियों एवं ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
Video
हरेला अभियान के क्रम में आज 17.07.2023 को लोहवा वन क्षेत्र गैरसैंण के वन कर्मियों के द्वारा विकासखण्ड गैरसैंण के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हरेला पर्व का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत गैरसैंण तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी गैरसैंण कमलेश मेहता के नेतृृत्व में पौधरोपण किया गया।
इस दौरान तहसील गैरसैंण के समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इसके पश्चात सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट (जू0 डि0) गैरसैंण के द्वारा न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
इसके अलावा लोहवा रेंज के वन कर्मियों द्वारा “जल संरक्षण एवं जल धाराओं का पुनर्जीवन’’ के उद्देश्य से मेहलचौरी क0 सं0 14 के अंतर्गत स्यूणी मल्ली मोटर मार्ग के निकट प्रमुख क्षेत्र पंचायत गैरसैंण शशि सौर्याल की अध्यक्षता में ‘हरेला वन’ की स्थापना की गई एवं यहां पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता से वन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अपील की गई।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्त्ता रमेश सौर्याल, महिला मंगल दल अध्यक्ष स्यूणी मल्ली शांति देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष मंगल सिंह, सचिव गोपाल सिंह, ग्राम प्रधान स्यूणी मल्ली धीरज सिंह, वन क्षेत्राधिकारी लोहवा प्रदीप कुमार गौड़, वन दरोगा अवतार सिंह रावत, वन आरक्षी रणजीत सिंह बर्त्वाल, प्रकाश कण्डारी तथा वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।