कल्जीखाल : सरकार की योजनाओं को जनहित में प्राथमिकता से लागू कराएं अधिकारी : बीना राणा (Beena Rana) - Mukhyadhara

कल्जीखाल : सरकार की योजनाओं को जनहित में प्राथमिकता से लागू कराएं अधिकारी : बीना राणा (Beena Rana)

admin
1660144577071

कल्जीखाल/मुख्यधारा

क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी।

कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने अपने सम्बोधन में सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मैं जनता के प्रति जबावदेह हूं। जो भी जन समस्याएं यहॉं बैठक में रखी गयी हैं, उनका निदान एक सप्ताह में किया जाए। निर्धन परिवारों के हित में जो भी योजनाएं हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।

IMG 20220810 WA0047

बैठक की कार्यवाही के प्रमुख अंश

बैठक शुरू करने से पूर्व प्रमुख द्वारा शॉल एवं बुके देकर जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संजीव राय को सम्मानित किया साथ ही प्रधान संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चन्द्र शाह को शॉल ओढाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।

IMG 20220810 WA0044

जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र पंचायत की बैठकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सवालों के प्रत्युत्तर एक सप्ताह में प्रमुख एवं खण्ड़ विकास अधिकारी को लिखित रूप में अवगत करायें। जो भी जन समस्याऐं जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी है उनका प्रमुखता से निस्तारण कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें।

इस अवसर पर हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत पुमुख बीना राणा एवं जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं परियोजना निदेशक संजीव राय द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया।

उन्होने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वन प्रजाति, फल प्रजाति का रोपण कर उनकी देखभाल भी करनी होगी।

सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हर-घर झण्डा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड़ परिसर में प्रमुख बीना राणा एवं जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तिरंगा या़त्रा निकाली गयी। सभी जनप्रतिनिधियों हर घर तिरंगा लगाने के लिये राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा का वितरण किया गया।

लोक निर्माण विभाग की चर्चा में- क्षेत्र पंचायत सदस्य घण्डियाल द्वारा ग्राम डांगी में सड़क का डामरी करण न होने के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त की एवं घण्डियाल बाजार में सड़क के किनारे नाली निर्माण के बारे में बताया गया।

विद्युत विभाग की चर्चा में- क्षेत्र पंचायत मरोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में ट्रॉसफार्मर जलने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी।

प्रधान ग्राम पंचायत सुरालगांव द्वारा अवगत कराया गया है जगह-जगह तारों के झूलने से आम जन मानस को करन्ट लगने का खतरा है।

IMG 20220810 WA0050

पेयजल विभाग की चर्चा में मदन सिंह प्रधान धारी द्वारा पेयजल की समस्या सदन में रखी गयी। प्रधान ग्राम सभा थापली द्वारा पानी की समस्या के बारे में सदन को अवगत कराया गया। राकेश कुमार ग्राम प्रधान थापला द्वारा पेयजल की समस्या उठाई गयी।

प्रमुख द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकारी सदन में उठाई गयी समस्याओं का समाधान कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को भी अवगत करायें।

IMG 20220810 WA0051

इस अवसर पर जिला स्तर से पी0सी0 गौतम अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, डी0सी0 नौटियाल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एस0के0 मंमगाई अधिशासी अभियन्ता

पी0एम0जी0एस0वाई0, अमेन्द्र चौधरी मुख्य कृषि अधिकारी, डा0डी0के0 तिवारी जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रधान ग्राम पंचायत गुठिण्डा विनीता चन्दोला, कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान सांगुड़ा, वीरेन्द्र लाल प्रधान मिरचौड़ा, दिगम्बर सिंह प्रधान खाण्ड़ा मल्ला, नवीन कुमार प्रधान बडकोट तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचौड़ा विवेक नेगी, घण्डियाल दीपक रावत, नगर मुन्नी देवी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी एवं जिले के अधिकारी एवं विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें बैठक का संचालन खण्ड़ विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य एवं सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून के आधा दर्जन चौकी प्रभारियों पर इस मामले में गिरी गाज, SSP ने किया लाइन हाजिर

 

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (accident) : यहां कार खाई में गिरी, चालक लापता। नदी में बहने की संभावना

Next Post

धर्म-कर्म :जानिए रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का शुभ मुहूर्त। मुख्यधारा पर गुरुवार 11 अगस्त का पंचांग व राशिफल

मुख्यधारा पूरे देशभर में रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार और धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त आज प्रातः 10:39 बजे से शाम 5:51 तक रहेगा। हालांकि कुछ विद्वान 11 अगस्त की शाम 8:53 से 9:25 व 12 […]
1660193772805

यह भी पढ़े