दर्दनाक हादसा (accident) : यहां कार खाई में गिरी, चालक लापता। नदी में बहने की संभावना - Mukhyadhara

दर्दनाक हादसा (accident) : यहां कार खाई में गिरी, चालक लापता। नदी में बहने की संभावना

admin
Screenshot 20220810 190648 Gallery

विकासनगर/मुख्यधारा

आज विकासनगर के त्यूणी क्षेत्र से दर्दनाक हादसे (accident) की खबर सामने आ रही है, जहां एक कार खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार चालक का कहीं पता नहीं चल पाया है। उसकी खोजबीन के लिए रेस्क्यू टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दून के विकासनगर के त्यूणी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अणू के निकट एक कार HP 63D 0587 अनियंत्रित होकर गई खाई (accident) में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिस पर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना पर पुलिए टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू में जुट गई।

बताया गया कि रेस्क्यू टीमें व ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त कार (accident) के समीप पहुंचे, किंतु उसमें सवार व्यक्ति का कहीं पता नहीं चल पाया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में मात्र एक ही व्यक्ति सवार रहा होगा, जो स्वयं वाहन को ड्राइव कर रहा था।
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार से एक आईडी कार्ड पाया गया। जिसमें चालक नवीन शर्मा पुत्र अमीरचन्द निवासी धगोली, तहसील चिडग़ांव शिमला, हिमाचल प्रदेश अंकित था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे वाली जगह पर नीचे नदी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक कार से छिटकने के बाद नदी में गिर गया होगा। इसको ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा नदी में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कार चालक का कोई पता नहीं चल पाया।

Next Post

एक नजर: रक्षाबन्धन पर मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में मातृशक्ति के योगदान को सराहा। बड़ी संख्या में प्रदेश की महिलाओं ने बांधी CM Dhami को राखी

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन की शुभकामना देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी CM Dhami ने प्रदेशवासियों को रक्षाबन्धन की बधाई दी है। रक्षाबन्धन की पूर्व संध्या पर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास एवं मुख्य सेवक सदन सभागार में बड़ी संख्या […]
1660140879966

यह भी पढ़े