अब बागेश्वर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा (Bageshwar accident): रामलीला देखकर घर लौट रहे लोगों की कार आधी रात में खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर घायल - Mukhyadhara

अब बागेश्वर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा (Bageshwar accident): रामलीला देखकर घर लौट रहे लोगों की कार आधी रात में खाई में गिरी, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

admin
bageshwae acident

बागेश्वर/मुख्यधारा

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 4 अक्टूबर की शाम पौड़ी जनपद में खाई में गिरी बरातियों की बस में 32 लोगों की मौत के बाद अभी उनका अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया है कि इस बीच आज बागेश्वर जनपद से सड़क दुर्घटना की एक और बुरी खबर सामने आ रही है। अर्ध रात्रि के समय रामलीला देखकर लौट रहे लोगों की कार खाई (Bageshwar accident) में गिर गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट मोटरमार्ग पर पुलिस लाइन बाइपास पर एक आल्टो कार संख्या UK02A 3030 में सवार होकर चार लोग रात्रि दो बजे के आसपास रामलीला देखकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई (Bageshwar accident) में जा गिरी।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टार्च एवं मोबाइल की रोशनी के सहारे खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू किया।

इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम के साथ कोतवाल कैलाश नेगी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताया गया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति कार में फंसा हुआ था, जो गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रामलीला देखकर घर लौट रहे विजय सिंह (30) पुत्र सुरेश सिंह, रोहित सिंह(20) पुत्र भोपाल सिंह एवं सुनील सिंह(21) पुत्र सुरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि मनोज कुमार (35) पुत्र पूरन सिंह घायल हो गया।

इस दु:खद खबर (Bageshwar accident) के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है एवं मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

बताते चलें कि मंगलवार 4 अक्टूबर की शाम को पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट क्षेत्र में बरातियों की बस हादसे (Dhumakote Bus Accident) में 32 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व पुलिस व ग्रामीणों द्वारा रात्रिभर खाई में गिरे लोगों का रेस्क्यू चलता रहा।

वहीं हादसे के बाद जब लालढांग निवासी दूल्हा अपने घर पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। इस दौरान का भावुक दृश्य देखकर हर किसी के मुंह से एक ही शब्द निकल रहे थे कि काश! ऐसा जख्म भगवान किसी को न दें!

 

यह भी पढें : दु:खद Dhumakote Bus Accident : अपनों के लौटने के इंतजार में पथरा गई आंखें, आज शाम तक 32 बरातियों के शव बरामद। 19 घायलों का रेस्क्यू

 

यह भी पढें : वीडियो : आखिरकार भाजपा नेता के रिजॉर्ट में चल ही गया बुलडोजर

 

यह भी पढें : दु:खद हादसा (Uttarkashi Avalanche): उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एवलांच से 9 पर्वतारोहियों की मौत, 20 अभी भी लापता, बर्फबारी से रेस्क्यू मेंं आ रही समस्या

Next Post

Weather alert : भारी वर्षा की चेतावनी देख 7 अक्टूबर को इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

मुख्यधारा भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 06.10.2022 को प्रातः 10:00 बजे जारी मौसम पुर्वानुमान (Weather alert) अनुसार दिनांक-07 अक्टूबर, 2022 को कुमांऊ मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ अत्यंत वर्षा होने की […]
1665046807156

यह भी पढ़े