Header banner

द्वारीखाल ब्लॉक में बहुद्देशीय शिविर आयोजित

admin
d 1 25

द्वारीखाल ब्लॉक में बहुद्देशीय शिविर आयोजित

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड द्वारीखाल में आयोजित बहुउददेशीय शिविर में प्रमुख बीना राणा ने किया शिकायतों का निस्तारण।

d 1 24

आज द्वारीखाल में आयोजित बहुउददेशीय शिविर का उदघाटन प्रमुख द्वारीखल बीना राणा एवं जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह राणा , अर्जुन सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आज विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 58 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 42 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा जिन शिकायतो का निराकरण नही किया गया उन्हे सम्बन्धित विभाग को पे्रषित किया गया। प्रमुख बीना राणा ने जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह राणा अर्जुन नेगी खण्ड विकास अधिकारी के साथ बहुउददेशीय शिविर में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट द्वारा बहुउददेशीय शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा सभी आगन्तुकों का धन्यवाद किया उन्होने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जनहित में बहुउददेशीय शिविर प्रत्येक विकासखण्ड में आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें आमजन समस्याओं के साथ आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए जा रहे हैं। सभी आगन्तुक शिविर का लाभ उठाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी, उरेडा द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

d 2 6

इस अवसर पर रेज अधिकारी बी0डी0जोशी, जल संस्थान से सहायक अभियन्ता देवकीनन्दन जोशी, डा0 अरिहन्त सैनी, डा0 सुरेन्द्र नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख श्रीमती कौशल्या देवी, क्षेत्र पचांयत पुष्पा देवी, कुसुम देवी शोभा देवी, डा0 उमेश भटट, माधवी कोटनाला, एडीओ पचंायत कृष्णपाल सैनी, डा0 सचिन, डा0 अंकिता, डा. शिखर, पूनम नेगी, सुनिधि नेगी बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सतीश शर्मा एवं सोहन जोशी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, वित्तीय प्रबंधन में धामी सरकार का शानदार प्रदर्शन

उत्तराखंड के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, वित्तीय प्रबंधन में धामी सरकार का शानदार प्रदर्शन हिमालयी राज्यों में पाया दूसरा स्थान एजेएनआईएफएम ने जारी की कंपोजिट पब्लिक फाइनेंशियल परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग देहरादून/मुख्यधारा रजत जयंती वर्ष में एक और महत्वपूर्ण […]
pu 1 18

यह भी पढ़े