रुद्रप्रयाग: DM Mayur Dixit ने किया "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" "मैं भारत हूं गीत" का अनावरण - Mukhyadhara

रुद्रप्रयाग: DM Mayur Dixit ने किया “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” “मैं भारत हूं गीत” का अनावरण

admin
rpg 4

रुद्रप्रयाग: DM मयूर दीक्षित (Mayur Dixit) ने किया “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” “मैं भारत हूं गीत” का अनावरण

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा 

13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय परिसर में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” “मैं भारत हूं गीत” का अनावरण किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है एवं जिन लोगों ने अब तक अपने मतदाता पहचान पत्र नहीं बनाए हैं वह अपना पहचान पत्र अवश्य बनाएं एवं मतदाता सूची में किसी तरह का संसोधन किया जाना है तो वह संसोधन अनिवार्य रूप से कर लिया जाए ताकि आने वाले निर्वाचन में सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

यह भी पढ़े : Weather alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग की 24, 25 व 28 जनवरी को भारी वर्षा व बर्फवारी की चेतावनी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट काॅलेज रुद्रप्रयाग के सभागार में जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई एवं मैं भारत हूं गीत का अनावरण किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग निरंतर सभी आम जनमानस को जागरुक कर रहा है कि जिन युवाओं की आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करते हुए अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य बनाएं ताकि वह आने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से कर सके। इस दिशा में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्दशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि सभी लोग निर्वाचन नामावली में किसी तरह का कोई संसोधन एवं परिवर्तन किया जाना है तो संबंधित बीएलओ, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं वोटर हेल्पलाइन एप voters.eci.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : संकट में जोशीमठ : Joshimath को बचाना व लुटेरे विकास के मॉडल का खात्मा दोनों ही इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित मतदाताओं, जनपदीय यूथ आइकाॅन व कैम्पर एंबेसडर को भी सम्मानित किया गया जिसमें सम्मानित मतदाता में संजय, राजेश्वर प्रसाद, कैम्पर एंबेसडकर में योगेश कुमार, अभिनव भट्ट, भाषण प्रतियोगिता में दिव्या कप्रवान, अर्जुन, रचना व हर्षिता भंडारी चित्रकला प्रतियोगिता में जगदीप भारद्वाज, गायत्री, किरन, सुमन कुमार, अंकित, विद्या, कबीर शेख, संतोष डिमरी, रजत व प्रकृति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक नोडल अधिकारी स्वीप पीयूष शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनपद के सभी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थााओं में कार्यालध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी विकास खंडों में 100 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का फूल माला पहनाकर शाॅल भेंटकर सम्मानित किया गया जिसमें तहसील जखोली के ग्राम मेदनपुर के गबर सिंह पुत्र स्व. बचन सिंह एवं ग्राम सेमा की रूपा देवी पत्नी स्व. सदानंद को पुष्पमाला के साथ शाॅल ओढकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : दुःखद: CM Dhami के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र बसेड़ा की पुत्री का हुआ आकस्मिक निधन। सीएम ने जताया गहरा दुख

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, प्रधानाचार्य राइंकाॅ आरएस भदौरिया, शोभा डोभाल, लखपत राणा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Next Post

चकाचक होंगी ऋषिकेश शहर की सड़कें व पक्के होंगे रास्ते : Anita Mamgai

चकाचक होंगी ऋषिकेश शहर की सड़कें व पक्के होंगे रास्ते : अनिता ममगाई (Anita Mamgai) वार्ड संख्या 32 महापौर ने किया सड़क का शिलान्यास ऋषिकेश/मुख्यधारा शहरवासियों को खस्ताहाल सड़कों और रास्तों से जल्द राहत मिलने वाली है। शहरी वार्डों के […]
rishi 1

यह भी पढ़े