Header banner

द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी में प्रमुुख महेन्द्र राणा ने किया हरेला (Harela) कार्यक्रम का शुभारंभ, विकासखण्ड में इस माह 58 हजार पौध लगाने का लक्ष्य

admin
IMG 20230717 WA0030

द्वारीखाल ब्लॉक के लंगूरी में प्रमुुख महेन्द्र राणा ने किया हरेला (Harela) कार्यक्रम का शुभारंभ, विकासखण्ड में इस माह 58 हजार पौध लगाने का लक्ष्य

द्वारीखाल/मुख्यधारा

लंगूरी ग्राम पंचायत में आयोजित उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रमुख राणा ने आम के पौध का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

आज ग्राम लंगूरी पहुँचने पर ग्राम वासियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख का ढोल दमाऊ एवं फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया।

Video

इस अवसर पर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि जीवन को खुशहाल रखने के लिए प्रर्यावरण का सरंक्षण जरूरी है। इसलिए सभी को समय-2 पर पौध रोपण कर इनका संरक्षण करना चाहिए।

IMG 20230717 WA0032 IMG 20230717 WA0028 IMG 20230717 WA0029

उन्होंने कहा कि अब तक की प्रगति को देखने से पौध रोपण तो बहुत हो गए हैं, लेकिन हम जिन पेड़ पौधों को लगा रहे हैं, उनकी देख रेख करना आवश्यक है। यह संरक्षण तभी फलीभूत होगा, जब हम सब मिलकर पौधों के संरक्षण के प्रति संकल्पित होंगे।

आज हम अपने पूर्वजो द्वारा लगाए गए पेड़ पौधों से फल ईधन आदि प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन हमारी वर्तमान पीढ़ी का ध्यान इस तरफ नहीं है।

प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि मेरा सुझाव है कि प्रत्येक परिवार अपने घरों के आगे फलदार पौधों का रोपण करें। आपको आम, लीची, अमरूद, संतरा, माल्टा नींबू आंवला के फलदार पौध उपलब्ध कराई जायेगी। हमें पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए।

इस अवसर पर आज वृक्षारोपण के दौरान आम, ऑवला, रूद्राक्ष, तेजपत्ता आदि पौधों का रोपण किया गया। हरेला के अन्तर्गत विकासखण्ड में इस माह 58,000 (अठ्ठावन हजार) पौध लगाने का लक्ष्य रखा है। इस फलदार पौधों से प्रत्येक परिवार की आय में वृद्धि होगी तथा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा

IMG 20230717 WA0027 IMG 20230717 WA0033

इस अवसर पर मटियाली रेंज अधिकारी विशनदत्त जोशी, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, खण्ड विकास अधिकारी विद्या दत्त रतूड़ी, सहा0 खण्ड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, प्रधान लंगूरी राजेश्वरी देवी, क्षे0पं0स0 विनीता देवी, राजमोहन सिंह, विजयमान सिंह, भारत सिंह, प्रधान जमेली नीलम देवी, रिंगवाडगांव मुन्नी देवी, तोली सीमा देवी, दिउसा यशपाल सिंह, सिरांई आनन्दमणी, बल्ली ऊषा देवी, बौंठा चन्द्रमोहन चौधरी, भलगांव द्वा0 सतीशचन्द्र सिंह, महिला मंगलदल अध्यक्ष सरोजनी देवी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, उपप्रधान रणजीत सिंह लंगूरी, प्रधानाध्यापक लंगूरी दलीप सिंह बुटोला, ग्राम पंचायत लंगूरी के ग्रामवासी एवं अध्ययनरत छात्र-छात्रायें, अध्यापकगण, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Post

कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने दिवई गांव में पौधारोपण कर किया हरेला का शुभारंभ 

कल्जीखाल प्रमुख बीना राणा (Beena Rana) ने दिवई गांव में पौधारोपण कर किया हरेला का शुभारंभ कल्जीखाल/मुख्यधारा उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला दिवस के अवसर पर विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम दिवई में प्रमुख बीना राणा ने फलदार पौधों का रोपण कर […]
IMG 20230717 WA0041

यह भी पढ़े