अगस्त्यमुनि रेंज रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया - Mukhyadhara

अगस्त्यमुनि रेंज रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

admin
a 1 5

अगस्त्यमुनि रेंज रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग में महाविद्यालय के नमामि गंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ तथा अगस्त्यमुनि रेंज रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पीपल, जामुन, मोरपंखी आदि पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि हरेला पर्व मनाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण से है। प्रत्येक व्यक्ति यदि इस पर्व के अवसर पर एक पौधा रोपण कर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी लेता है तो पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने वृक्षों के संरक्षण के विषय में अवगत कराते हुए यह कहा कि यदि हम पौधों का संरक्षण करते हैं उनको जीवित रखते हैं तो वह समस्त मानव जाति को जीवित व सुरक्षित रखेंगे। जिस प्रकार वृक्ष परोपकार करते हैं वह भावना हमारे अंतर्गत भी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नाम से की पैसों की मांग, साइबर क्राइम में की शिकायत

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तनुजा मौर्य ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि इस अभियान में प्रधानमंत्री मोदी का प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव है। हमें इस अभियान में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

नमामि गंगे के सह नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह ने हरेला पर्व के महत्व को बताया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी, महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : महंगाई के मोर्चे पर झटका: रिटेल महंगाई(Retail inflation)के बाद अब जून माह में थोक महंगाई दर भी बढ़ी,16 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंची

Next Post

केदारनाथ धाम के नाम पर खुले बैंक अकाउंट को सीज करने की मांग

केदारनाथ धाम के नाम पर खुले बैंक अकाउंट को सीज करने की मांग अकाउंट खोलने वालों के खिलाफ़ हो विधिक कार्रवाई : मोहित डिमरी केदारनाथ धाम के नाम पर न बने कोई ट्रस्ट देहरादून/मुख्यधारा मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति […]
k

यह भी पढ़े